Vivo का एक और स्टाइलिश फोन आने के लिए तैयार, कभी भी हो सकता है लॉन्च, लीक हुए फीचर्स

Last Updated:

Vivo Y400 को लेकर कहा जा रहा है कि इसे भारत मे अगस्त में लॉन्च कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि लॉन्चिंग से पहले फोन की खासियत सामने आ गई है.

Photo: Vivo Y400 Pro 5जी

हाइलाइट्स

  • फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार 6,000mAh की बैटरी है.
  • Vivo Y400 कई AI फीचर्स के साथ भी आता है.
  • अभी Vivo Y400 की ग्लोबल लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है.
वीवो जल्द अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y400 लॉन्च करने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कलर वेरिएंट की जानकारी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. Vivo Y400 को दो कलर ऑप्शन, Purple Twilight और Tropical Green में पेश किया है. इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है और इसे पानी व धूल से बचाने के लिए IP68+IP69 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे और भी खास बनाता है. बाकी फीचर्स जानने से पहले ये बता दें कि ये फोन सबसे पहले 4 अगस्त को इंडोनेशिया में पेश किया जाएगा. उसके बाद इसके बाकी देशों और भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

वीवो फोन में 6.67-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर कवरेज के साथ आता है. स्क्रीन में एक पंच होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.9% है, यानी फ्रंट लगभग पूरा डिस्प्ले है.

फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार 6,000mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि ये फोन दो दिन तक आराम से चलेगा और 61 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है. भारत में इसके 5G वर्जन के Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है और इसमें 90W फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है.

Vivo Y400 कई AI फीचर्स के साथ भी आता है, जैसे इसमें AI Transcript Assist, AI Notes Summary, AI Captions, AI Documents, Google Circle to Search और  Link to Windows शामिल होंगे. फोन की मोटाई 7.90mm और वजन 196 ग्राम है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

Vivo का नया स्टाइलिश फोन आने के लिए तैयार, कभी भी हो सकता है लॉन्च, फीचर्स लीक

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *