दिग्वेश राठी पर भड़के अंकित कुमार, ‘गाली’ का ऐसा जवाब दिया कि गेंदबाज की हुई बोलती बंद!

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में मंगलवार की रात खेले गए मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 8 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला सिर्फ तेज बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि मैदान पर हुए एक विवाद की वजह से भी चर्चा में रहा. मैच के दौरान अंकित कुमार और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले दिग्वेश राठी के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जब गुस्से में बोले दिग्वेश, बल्ले से मिला करारा जवाब

मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब माहौल पूरी तरह से गरमा गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दिग्वेश राठी और वेस्ट दिल्ली के सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार के बीच बहसबाजी देखने को मिली. घटना उस वक्त की है जब राठी ने रनअप लेकर गेंद नहीं फेंकी, और अगली गेंद पर जैसे ही वह बॉल फेंकने आए, अंकित ने क्रीज छोड़ दी. इसके बाद कैमरे में कैद हुआ कि राठी ने अकिंत को शायद कोई अपशब्द बोला.

इस घटना के बाद जो हुआ उसने मैच का रुख ही मोड़ दिया. गुस्से में आए अंकित कुमार ने राठी की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की और उनके एक ओवर में लगातार दो छक्के जड़ दिए. राठी ने कुल 3 ओवर में 33 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके.

मैच का हाल

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 185 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधुड़ी ने 27 गेंद में 42 और सुमित माथुर ने 29 गेंद में 33 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी ने मोर्चा संभाला और 25 गेंद में 48 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

हालांकि एक समय पर टीम ने 113 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बडोनी और अभिषेक खंडेलवाल (12 गेंद, 8 रन) की साझेदारी ने स्कोर को संभाला. इन दोनो बल्लेबाजों की साझेदारी से अंत में टीम 185 के सम्मानजनक टोटल पर पहुंच सकी. गेंदबाजी में अनिरुद्ध चौधरी ने 3 विकेट झटके और मनन भारद्वाज ने भी 2 विकेट लिए.

अंकित-कृष की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी

वेस्ट दिल्ली की ओर से अंकित कुमार और कृष यादव ने 158 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी. कृष ने 42 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं दूसरी ओर अंकित ने 46 गेंदों में 96 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. शतक के बेहद करीब पहुंचकर अंकित सिर्फ 4 रन से चूक गए, जब वो एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच हो गए. इस समय टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी.

टीम के कप्तान नीतीश राणा ने पांच गेंद में 16 रन बनाकर मैच को खत्म किया. वेस्ट दिल्ली लायंस ने सिर्फ 15.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *