Animal Care Tips: बरसात में पशुओं का रखें खास ख्याल, इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Last Updated:

Animal Care Tips: बरसात के दिनों में डॉक्टर की सलाह के अनुसार यदि आप इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका पशु बीमार नहीं होगा और कोई हानि नहीं होगी. (रिपोर्ट: मोहन)

यदि आप भी पशुपालक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि बरसात के दिनों में डॉक्टर की सलाह के अनुसार यदि आप इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका पशु बीमार नहीं होगा और कोई हानि नहीं होगी.

Animal Care Tips

डॉक्टर का कहना है कि बरसात के दिनों में अगर आप नया चारा देते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस दौरान जहरीली घास भी आती है.

Animal Care Tips

आप पशुओं को चारा देते समय सावधानियां बरतें और पशुओं को साफ पानी पिलाएं. इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके पशु बीमार नहीं होंगे.

Animal Care Tips

लोकल 18 की टीम को पशु चिकित्सक डॉक्टर अजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में नया चारा आता है. उसमें जहरीले घास भी उगती है तो वहीं जहरीले कीड़े भी उसमें रहते हैं.

Animal Care Tips

ऐसे में कई जहरीली घास भी आती हैं, जो चारे में मिल जाती हैं और यदि वह चारा पशु खा लेता है तो उसकी तबीयत खराब हो जाती है. यदि जहरीला कीड़ा या जहरीला घास भैंस खा लेती है तो उसे उसकी तबीयत बिगड़ सकती है.

Animal Care Tips

यदि पशु बरसात के दिनों में गंदा पानी पी लें तो उनकी तबीयत खराब होती है. जिससे उनकी मौत होने का भी डर बना रहता है.

डेयरी फॉर्म में चारा खाती हुई भैंस 

डॉक्टर का कहना है कि यदि आपके घर पर भी पशु है जैसे गाय, भैंस, बैल, बकरा, बकरी तो आप जब उन्हें चारा खिला रहे हैं तो उसके आधे घंटे तक आपको पशुओं पर ध्यान देना है.

Animal Care Tips

पशु चारा खाने के बाद पानी पीता है या क्या एक्टिविटी कर रहा है इस पर भी नजर रखें. यदि वह सुस्त हो रहा है तो उसने चारे में जहरीली घास खा ली है, तुरंत ही उसका नजदीकी पशु चिकित्सालय में पहुंचकर उपचार कराएं, ताकि उसकी बीमारी का उपचार हो सके.

homelifestyle

बरसात में पशुओं का रखें खास ख्याल, इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, वरना…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *