Last Updated:
Animal Care Tips: बरसात के दिनों में डॉक्टर की सलाह के अनुसार यदि आप इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका पशु बीमार नहीं होगा और कोई हानि नहीं होगी. (रिपोर्ट: मोहन)
यदि आप भी पशुपालक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि बरसात के दिनों में डॉक्टर की सलाह के अनुसार यदि आप इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका पशु बीमार नहीं होगा और कोई हानि नहीं होगी.

डॉक्टर का कहना है कि बरसात के दिनों में अगर आप नया चारा देते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस दौरान जहरीली घास भी आती है.

आप पशुओं को चारा देते समय सावधानियां बरतें और पशुओं को साफ पानी पिलाएं. इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके पशु बीमार नहीं होंगे.

लोकल 18 की टीम को पशु चिकित्सक डॉक्टर अजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में नया चारा आता है. उसमें जहरीले घास भी उगती है तो वहीं जहरीले कीड़े भी उसमें रहते हैं.

ऐसे में कई जहरीली घास भी आती हैं, जो चारे में मिल जाती हैं और यदि वह चारा पशु खा लेता है तो उसकी तबीयत खराब हो जाती है. यदि जहरीला कीड़ा या जहरीला घास भैंस खा लेती है तो उसे उसकी तबीयत बिगड़ सकती है.

यदि पशु बरसात के दिनों में गंदा पानी पी लें तो उनकी तबीयत खराब होती है. जिससे उनकी मौत होने का भी डर बना रहता है.

डॉक्टर का कहना है कि यदि आपके घर पर भी पशु है जैसे गाय, भैंस, बैल, बकरा, बकरी तो आप जब उन्हें चारा खिला रहे हैं तो उसके आधे घंटे तक आपको पशुओं पर ध्यान देना है.

पशु चारा खाने के बाद पानी पीता है या क्या एक्टिविटी कर रहा है इस पर भी नजर रखें. यदि वह सुस्त हो रहा है तो उसने चारे में जहरीली घास खा ली है, तुरंत ही उसका नजदीकी पशु चिकित्सालय में पहुंचकर उपचार कराएं, ताकि उसकी बीमारी का उपचार हो सके.
.