अनिल अंबानी को देश छोड़ने की अनुमति नहीं: अमेरिका के F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत; अब 7 अगस्त से लगेगा ट्रम्प का टैरिफ

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold And Silver, Petrol Diesel Price Today,  Trump To Impose 25% Tariff On India From 7 August

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर F-35 स्टील्थ फाइटर जेट से जुड़ी रही। भारत ने अमेरिकी अधिकारियों को बता दिया है कि उसकी F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने में दिलचस्पी नहीं है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। F-35 अमेरिका का 5वीं जेनरेशन का लड़ाकू विमान है।

वहीं भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज से लगने वाला 25% टैरिफ अब 7 अगस्त से लगेगा। व्हाइट हाउस ने 1 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से ठीक पहले ही इसका ऐलान किया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार शनिवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. दावा-अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत:ट्रम्प से डिफेंस डील नहीं चाहती मोदी सरकार; अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया था

भारत ने अमेरिकी अधिकारियों को बता दिया है कि उसकी F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने में दिलचस्पी नहीं है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। F-35 अमेरिका का 5वीं जेनरेशन का लड़ाकू विमान है। इसे लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने डेवलप किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. अनिल अंबानी के खिलाफ ED ने लुकआउट नोटिस जारी किया:देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी, 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ( ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD अनिल अंबानी के खिलाफ ₹3000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी को इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के अप्रूवल के बिना भारत छोड़ने की अनुमति नहीं है। अगर वह विदेश यात्रा करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें एयरपोर्ट या बंदरगाहों पर हिरासत में लिया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3.अब 7 अगस्त से लगेगा ट्रम्प का टैरिफ:भारत पर आज से 25% टैरिफ लागू होना था, इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे होंगे

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज से लगने वाला 25% टैरिफ अब 7 अगस्त से लगेगा। व्हाइट हाउस ने 1 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से ठीक पहले ही इसका ऐलान किया।

कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन को नए शुल्क वसूलने के लिए जरूरी बदलाव करने का समय मिल सके, इस कारण टैरिफ डेडलाइन को बढ़ाया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 19 किलो वाला गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हुआ:हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, आज से UPI के नए नियम लागू; 5 बड़े बदलाव

अगस्त में 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं, जो सीधे आपसे जुड़े हैं। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है।

इधर, कॉमर्शियल प्लेन में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 2677.88 रुपए तक बढ़ गई है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. जुलाई में ₹1.96 लाख करोड़ का GST कलेक्शन:पिछले साल की तुलना में 7.5% बढ़ा; जून में GST से ₹1.85 लाख करोड़ जुटाए थे

सरकार ने जुलाई 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से 1.96 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 7.5% की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार 1 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी जुलाई 2024 में सरकार ने 1.82 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. अडाणी पावर का मुनाफा 13% घटकर ₹3,385 करोड़:पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹14,109 करोड़ रहा, निवेशकों को 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड की पहली तिमाही में टोटल इनकम 14,574 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में करीब 6% कम है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 14,109 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 10,369 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 899 करोड़ रुपए रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें

इस महीने बैंक 14 दिन बंद रहेंगे:अगस्त में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

इस महीने यानी अगस्त में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *