अमोला पुलिस ने पकड़ी 32 पेटी अवैध देशी शराब: टवेरा सहित 7.44 लाख का माल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – Shivpuri News

पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध शराब की खेप पकड़ी

शिवपुरी जिले की अमोला थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक टवेरा वाहन से 32 पेटी देशी शराब बरामद की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 7 लाख 44 हजार रुपए बताई गई है।

.

मुखबिर से मिली थी सूचना

थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर की गई। जिलेभर में अवैध शराब, गांजा और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध शराब लेकर टवेरा से गुजरने वाले हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने दीवट रोड के पास घेराबंदी कर टवेरा कार को रोका। तलाशी के दौरान उसमें से 32 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1.44 लाख रुपए और टवेरा वाहन की कीमत 6 लाख रुपए है।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मजबूत सिंह पुत्र करन सिंह लोधी और लवकुश पुत्र महेश लोधी हैं। दोनों बाचरोन थाना पिछोर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ अमोला थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार, 3 अगस्त को दोनों को करेरा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *