ChatGPT-5 पर ऑल्टमैन बोले- हमने क्या बना दिया: परमाणु बम बनाने वाले मैनहट्टन प्रोजेक्ट से तुलना की; अगले महीने भारत आएंगे

  • Hindi News
  • Business
  • Sam Altman Compares ChatGPT 5 To Manhattan Project, Feels ‘Useless’ During Testing New AI Risk Concerns”

वॉशिंगटन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैम ऑल्टमैन ने कहा भारत अमेरिका के बाद हमारा दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

चैटजीपीडी जैसे बॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी के नए AI मॉडल ChatGPT-5 की तुलना मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की है। इस प्रोजेक्ट में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया गया था।

उन्होंने ये भी कहा कि ChatGPT-5 को टेस्ट करते वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे वो खुद “बेकार” हो गए हों। सैम ऑल्टमैन की इस बात ने AI के संभावित खतरों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

मैनहट्टन प्रोजेक्ट से क्यों की तुलना?

मैनहट्टन प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकों को बाद में एहसास हुआ था कि उनकी बनाई तकनीक कितनी खतरनाक हो सकती है। सैम ऑल्टमैन ने कहा- विज्ञान में कुछ ऐसे पल आते हैं जब लोग अपनी बनाई चीज को देखकर पूछते हैं, हमने क्या कर दिया। उनके लिए GPT-5 ऐसा ही एक पल है।

उन्होंने चिंता जताई कि AI की रफ्तार इतनी तेज है कि दुनिया के नियम-कायदे और सरकारें इसके साथ कदम नहीं मिला पा रही हैं। सैम ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे इस कमरे में कोई बड़ा-बुजुर्ग नहीं है।” यानी, AI की इस रेस में निगरानी और नियंत्रण की भारी कमी है।

सैम ऑल्टमैन के लिए GPT-5 एक ऐसा पल है जो बहुत बड़ा है। ये सिर्फ कंप्यूटिंग पावर में छलांग नहीं है, बल्कि ये वो मौका है जब हमें इंसानी इनोवेशन की दिशा पर सोचने की जरूरत है। हमने एक भगवान जैसा टूल बना लिया है, लेकिन बिना किसी नैतिक दिशा-सूत्र के।

अमेरिकी भौतिक विज्ञानी डॉ. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने मैनहट्टन प्रोजेक्ट को लीड किया था।1942 से 1945 तक न्यू मैक्सिको के लॉस एलामोस में दो तरह के परमाणु बम बनाए गए: एक गन-टाइप और दूसरा इम्प्लोजन।

अमेरिकी भौतिक विज्ञानी डॉ. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने मैनहट्टन प्रोजेक्ट को लीड किया था।1942 से 1945 तक न्यू मैक्सिको के लॉस एलामोस में दो तरह के परमाणु बम बनाए गए: एक गन-टाइप और दूसरा इम्प्लोजन।

GPT-5 ने वो सवाल हल किया जो सैम नहीं कर पाए

सैम ऑल्टमैन ने ‘दिस पास्ट वीकेंड विद थियो वॉन’ पॉडकास्ट में बताया कि ChatGPT-5 की टेस्टिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने उन्हें हैरान कर दिया। उन्होंने एक जटिल सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो खुद उसका हल नहीं निकाल पाए।

फिर उन्होंने वही सवाल ChatGPT-5 से पूछा और मॉडल ने पलक झपकते ही सटीक जवाब दे दिया। सैम ने कहा, “मैंने कुर्सी पर पीछे बैठकर सोचा, ‘अरे, ये क्या हो गया!’ मैं खुद को AI के सामने बेकार महसूस करने लगा। ये एक अजीब एहसास था।”

ChatGPT-5 के सामने काफी कमजोर है GPT-4

सैम ने ये भी कहा कि GPT-4 को अभी तक का सबसे एडवांस मॉडल माना जाता था, लेकिन ChatGPT-5 के सामने ये “काफी कमजोर” लगता है। GPT-5 में मल्टी-स्टेप रीजनिंग, लंबी मेमोरी और मल्टीमॉडल क्षमताएं (टेक्स्ट, इमेज, और डेटा प्रोसेसिंग) इतनी बेहतर हैं कि ये पुराने मॉडल्स को बहुत पीछे छोड़ देता है।

सैम ऑल्टमैन ने कल ChatGPT-5 लॉन्च किया।

सैम ऑल्टमैन ने कल ChatGPT-5 लॉन्च किया।

ChatGPT-5 की खासियतें

सैम ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “GPT-5 सबसे स्मार्ट मॉडल है, जो हमने अब तक बनाया है। हमारा फोकस इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसके रियल-वर्ल्ड इस्तेमाल पर है।”

  • ये सवाल की जटिलता को समझकर जवाब देता है। अगर सवाल आसान है, तो तुरंत जवाब देता है, और अगर सवाल मुश्किल है, तो “सोचकर” सटीक और डिटेल्ड जवाब देता है।
  • ये जटिल कोडिंग टास्क्स को आसानी से हैंडल कर सकता है, जैसे कि बग फिक्स करना, बड़े कोडबेस को डीबग करना, या फिर एक सिंगल प्रॉम्प्ट से छोटे-छोटे गेम्स बनाना।
  • ये इमेल्स, रिपोर्ट्स, स्टोरीज, या स्पीच जैसी चीजें लिखने में भी मदद कर सकता है। ये जटिल लेखन संरचनाओं को बेहतर ढंग से हैंडल करता है और नैचुरल, क्रिएटिव राइटिंग देता है।
ChatGPT-5 ने हावर्ड के मैथमेटिक्स टूर्नामेंट में 100% एक्यूरेसी से जवाब दिए।

ChatGPT-5 ने हावर्ड के मैथमेटिक्स टूर्नामेंट में 100% एक्यूरेसी से जवाब दिए।

  • पुराने मॉडल्स में एक समस्या थी कि वो कभी-कभी गलत या मनगढ़ंत जवाब दे देते थे, जिसे AI की भाषा में “हेलुसिनेशन” कहते हैं। GPT-5 में ये समस्या कम कर दी गई है।
  • GPT-5 में “सेफ कम्प्लीशन्स” नाम की एक नई तकनीक है, जो जोखिम भरे सवालों के जवाब को सुरक्षित ढंग से देती है, बिना सवाल को पूरी तरह रिजेक्ट किए।

ChatGPT-5 जैसे मॉडल्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है

सैम की चिंताओं का एक बड़ा हिस्सा ये है कि ChatGPT-5 जैसे मॉडल्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है। सैम ने कहा कि अगर इस तकनीक को सही ढंग से नियंत्रित नहीं किया गया, तो ये सामाजिक ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती है। इंसानों की खासियत को चुनौती दे सकती है।

आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस हासिल करना अगला कदम

सैम ने साफ किया कि OpenAI का लंबे समय का लक्ष्य आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) हासिल करना है, यानी ऐसा AI जो इंसानों की तरह हर तरह के काम कर सके। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना कि अगर AGI को सही ढंग से मैनेज नहीं किया गया, तो ये खतरनाक हो सकता है। सैम ने कहा, “हमें नहीं पता कि ये तकनीक हमें कहां ले जाएगी। ये शानदार हो सकती है, लेकिन इसके रिस्क भी उतने ही बड़े हैं।”

फ्री यूजर्स भी ChatGPT-5 का इस्तेमाल कर सकते हैं

ChatGPT-5 को 7 अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया है और इसे फ्री, प्लस, प्रो, और टीम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। अगले हफ्ते ये एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। सैम ने ये भी कहा कि ये मॉडल इतना सस्ता है कि एक अरब से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।

सितंबर में भारत आने का प्लान बना रहे ऑल्टमैन

सैम ऑल्टमैन सितंबर में भारत भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा- भारत अमेरिका के बाद हमारा दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और ये जल्द ही हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है। भारत के लोग AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो वाकई में कमाल का है।

साल 2023 में भी सैम ऑल्टमैन भारत आए थे। तब उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

साल 2023 में भी सैम ऑल्टमैन भारत आए थे। तब उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *