Aloe Vera for Hair Growth: एक ऐसा पौधा जो दिखने में जितना साधारण है, असर में उतना ही कमाल का है. आपने एलोवेरा को स्किन के लिए फायदेमंद तो सुना ही होगा, लेकिन यह आपके बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं? आज की तेज रफ्तार जिंदगी में बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. ऐसे में अगर कोई नेचुरल उपाय बालों को पोषण, सुरक्षा और मजबूती दे सके, तो क्या कहने।
डॉ. विजय लक्ष्मी बताती हैं कि, एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक पोषण पहुंचाते हैं, जिससे बाल न केवल लंबे होते हैं, बल्कि मजबूत और चमकदार भी बनते हैं.
ये भी पढ़े- इन आदतों के कारण जवानी में ही स्किन पर दिखने लगती हैं झुर्रियां, सिर्फ बढ़ती उम्र नहीं है कारण
बालों की ग्रोथ बढ़ाता है एलोवेरा
एलोवेरा जेल में मौजूद प्रोटीयोलिटिक एंजाइम्स डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे स्कैल्प साफ रहता है और बालों की ग्रोथ तेज़ होती है. यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषण पहुंचता है.
ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ से राहत
अगर आपके बालों में लगातार डैंड्रफ बना रहता है या स्कैल्प खुजली करता है, तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें. इसकी ठंडी तासीर और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प को ठंडक देती हैं और डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करती हैं.
बालों में आती है नैचुरल चमक
एलोवेरा बालों को डीप कंडीशनिंग देता है। अगर आपके बाल बेजान, रूखे और फ्रिज़ी हो चुके हैं, तो एलोवेरा जेल को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं. इससे बालों में नेचुरल शाइन आएगी और वह रेशमी महसूस होंगे.
बालों को टूटने और झड़ने से बचाता है
एलोवेरा में विटामिन A, C और E होते हैं, जो बालों को मजबूती देते हैं। यह जड़ों को पोषण देता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है और नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.
केमिकल डैमेज से बचाता है
बार-बार शैंपू, कलरिंग या हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से स्कैल्प का pH लेवल बिगड़ सकता है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं. एलोवेरा स्कैल्प का pH बैलेंस करता है और बालों को अंदर से हेल्दी बनाता है.
एलोवेरा सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी बेहतरीन है. अगर आप भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स से तंग आ चुके हैं, तो अब वक्त है एलोवेरा को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करने का.
ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
.