बिहार के निखिल की CA में आई ऑल इंडिया 20वीं रैंक, कोलकाता में की थी पढ़ाई

Last Updated:

Success Story: बिहार में भागलपुर के रहने वाले निखिल आनंद ने CA परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता मेहनत, लगन और अनुशासन की कहानी है.

निखिल आनंद माला में

हाइलाइट्स

  • निखिल आनंद ने CA परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की.
  • निखिल की सफलता मेहनत, लगन और अनुशासन की कहानी है.
  • भागलपुर का नाम निखिल की उपलब्धि से देशभर में रोशन हुआ.
भागलपुर: बिहार की धरती में हमेशा से ही कुछ खास बात रही है. यह राज्य हमेशा से देश को कई होनहार व्यक्तित्व देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने में मदद की है. वहीं, CA का रिजल्ट जारी होते ही अंग के लाल निखिल आनंद ने पूरे देश में 20वां रैंक हासिल कर एक बार फिर बिहार का नाम रोशन कर दिया है.

जानें कैसे मिली सफलता

निखिल आनंद भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले के रहने वाले हैं. वह कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहे थे. उनकी सफलता सिर्फ एक रैंक नहीं, बल्कि लगन, मेहनत और अनुशासन की कहानी है. निखिल ने बताया कि पढ़ाई करते समय उनके मन में हमेशा रहता था कि पास करना और एक मुकाम हासिल करना दो अलग-अलग बातें हैं.

निखिल ने बताया कि बताया कि मेहनत डबल करनी चाहिए. इसलिए जब भी छुट्टियों में घर आता तो सेल्फ स्टडी में डबल टाइम लगाता था. निखिल ने कहा कि पढ़ाई के घंटों की बजाय क्या पढ़ रहे हैं, यह मायने रखता है. वह हमेशा टॉपिक को क्लियर करता था, जिससे यह सफलता मिली.

दिन रात करते थे पढ़ाई

रिजल्ट आते ही निखिल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. घर में खुशी का माहौल है और मोहल्ले के लोग भी गर्व से फूले नहीं समा रहे. निखिल की मां पूनम देवी भावुक होकर कहती हैं कि बेटा शुरू से पढ़ाई में तेज था और आज उसका सपना साकार हो गया. पिता संदीप कुमार सालारपुरिया ने कहा कि निखिल को पढ़ाई की इतनी लगन थी कि वह रात-रात भर पढ़ता था, उसे न नींद की फिक्र थी, न खाने की. हमने कभी दबाव नहीं डाला, वह हमेशा खुद के लक्ष्य को लेकर गंभीर रहा.

वहीं, अपनी सफलता पर निखिल ने कहा कि उसने रैंक-1 की तैयारी की थी, लेकिन रैंक 20 मिला, फिर भी वह बहुत खुश है. इस उपलब्धि का श्रेय वह भगवान, अपने माता-पिता और दोस्तों को देता है. सीए की पढ़ाई आसान नहीं होती, लेकिन अगर मन में ठान लें तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है. निखिल की इस उपलब्धि से भागलपुर का नाम एक बार फिर देशभर में रोशन हुआ है. यह सफलता ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है.

homebusiness

बिहार के निखिल की CA में आई ऑल इंडिया 20वीं रैंक, कोलकाता में की थी पढ़ाई

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *