Paytm Block Deal: देश की जानी मानी फिनटेक कंपनी पेटीएम को लेकर ये खबर सामने आयी है कि चीन का एंट ग्रुप अपने शेयर बेचने जा रहा है. वन97 कम्युनिकेशंस के बड़े शेयरधारकों में से एक है चीन का एंट ग्रुप. लेकिन, रायटर्स की खबर के मुताबिक, पांच अगस्त को एक ब्लॉग डील के जरिए चीन का यह एंट ग्रुप अपनी पूरी हिस्सेदारी 5.84 प्रतिशत को 3803 करोड़ रुपये यानी 38 अरब रुपये में बेचने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि चीन के अलीबाबा ग्रुप की एक सहयोगी कंपनी है एटफिन. इसे पहले एंट फाइनेंसिया के तौर पर भी जाना जाता था.
पेटीएम से हिस्सेदारी बेचेगी चीन की कंपनी
पिछले दो सालों के अंदर कई बड़े इन्वेस्टर्स ने पेटीएम में अपने हिस्सेदारी बेची है, जिनमें जापान की सॉफ्ट बैंक ग्रुप और वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे शामिल है. गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप मार्केट्स इंडिया इस डील को लीड करेंगे. हालांकि, इसको लेकर अभी तक एंट ग्रुप या फिर वन97 कम्युनिकेशंस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
एंट फिन पिछले दो सालों से पेटीएम में लगातार अपनी हिस्सेदारी घटा रही था. इससे पहले 2023 के मई महीने में चार प्रतिशत और फिर 2023 के अगस्त महीने में एंट ग्रुप ने 10.3 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी बेची थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील में 3.77 करोड़ के इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जो पेटीएम के आउटस्टैंडिंग शेयर्स का 5.84 प्रतिशत हिस्सा है. फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 1020 रुपये रखा गया है.
पीटीएम के शेयर में उछाल
पिछले एक महीने के दौरान पेटीएम के शेयर में 16.01 प्रतिशत की उछाल आयी है. सोमवार को इसके स्टॉक में 0.33 प्रतिशत बढ़त देखने को मिली और एक साल के दौरान इसने जबरदस्त 116.24 प्रतिशत क निवेशकों को रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के इस दावे से निकल गई पड़ोसी देश चीन की हवा, बीजिंग तक मचा हड़कंप
.