Airtel Best Plans: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि हमारी रोज़मर्रा की ज़रूरत बन चुका है. इंटरनेट की ताकत ने न सिर्फ बैंकिंग, शॉपिंग या नेविगेशन को आसान बना दिया है, बल्कि अब मनोरंजन भी हमारी उंगलियों के इशारे पर आ गया है. OTT प्लेटफॉर्म्स की मदद से अब क्रिकेट, फिल्में और वेब सीरीज़ कहीं भी देखना मुमकिन हो गया है.
लेकिन हर मोबाइल प्लान के साथ OTT की सुविधा नहीं मिलती. ऐसे में Airtel जैसे टेलिकॉम ब्रांड्स उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आए हैं जो इंटरनेट के साथ-साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी चाहते हैं. Airtel के कुछ चुनिंदा प्लान्स में हाई-स्पीड डेटा के साथ Netflix, JioCinema, Prime Video और Zee5 जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की फ्री में सुविधा मिल रही है. आइए जानते हैं Airtel के ऐसे दमदार प्लान्स के बारे में जो एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ दे रहे हैं.
181 रुपये वाला प्लान
Airtel का यह बजट फ्रेंडली प्लान सिर्फ 181 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 30 दिन की वैधता के साथ कुल 15GB डेटा मिलता है. इसके साथ Airtel Xstream Play की मेंबरशिप मिलती है जो Sony Liv, Hoichoi, Lionsgate Play, Sun NXT, Chaupal जैसे 22 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक फ्री एक्सेस देती है.
451 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को कुल 50GB डेटा मिलता है जिसकी वैधता 30 दिन की है. साथ ही इसमें JioCinema (Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है जिससे यूज़र्स क्रिकेट मैच से लेकर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर तक सबकुछ देख सकते हैं.
598 रुपये वाला सुपर प्लान
598 रुपये के इस प्रीमियम प्लान में Netflix Basic, JioCinema, Zee5 Premium और Xstream Play Premium ये चारों ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री दिए जाते हैं. इसके अलावा यूज़र्स को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 30 दिन का Hello Tunes और एक साल के लिए Perplexity Pro AI की फ्री मेंबरशिप मिलती है.
1199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 2.5GB डेटा प्रतिदिन, 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं. साथ ही Amazon Prime Video Lite और Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. Hello Tunes और Perplexity Pro AI की सालभर की फ्री सुविधा भी मिलती है.
1729 रुपये वाला प्रीमियम प्लान
इस हाई-एंड प्लान में यूज़र्स को Netflix, JioCinema Super और Zee5 Premium के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं. इसमें 84 दिनों तक हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन के साथ-साथ Hello Tunes और Perplexity Pro AI की सालभर की सदस्यता भी शामिल है.
Reliance Jio का 84 दिनों वाला प्लान
रिलायंस जियो ने 1049 रुपये का एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमें कई शानदार फायदे मिलते हैं जो कि आम तौर पर अलग-अलग सब्सक्रिप्शन में बहुत महंगे पड़ते हैं. यह 1049 रुपये वाला Jio प्लान कुल 84 दिनों तक वैध है. इसमें यूज़र को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी पूरे 84 दिनों में कुल 168GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. यदि किसी दिन 2GB की सीमा पार हो जाती है, तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है.
OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला फ्री OTT एक्सेस. यूज़र्स को किसी भी अतिरिक्त भुगतान के बिना कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ का लाभ मिलेगा जिनमें शामिल हैं.
- Amazon Prime Lite (84 दिनों के लिए वैध)
- SonyLIV
- ZEE5
- JioTV
- JioHotstar जिसमें JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्ज किया गया कंटेंट मिलेगा (90 दिनों के लिए वैध, एक बार के लिए)
अतिरिक्त बेनिफिट्स
इस रिचार्ज प्लान के साथ Jio की ओर से कुछ और खास फायदे भी मिलते हैं जैसे 50GB JioAICloud स्टोरेज, फ्री 5G डेटा (केवल उन्हीं डिवाइस और इलाकों में जहां Jio 5G सेवा उपलब्ध है). Amazon Prime Lite में विज्ञापन के साथ Prime Video का एक्सेस और फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलती है. JioHotstar एक नया मर्ज प्लेटफॉर्म है जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. OTT सब्सक्रिप्शन रिचार्ज के बाद खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा. अगर आप इन सेवाओं को बिना रुकावट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्लान की समाप्ति से 48 घंटे पहले दोबारा रिचार्ज जरूर कर लें.
यह भी पढ़ें:
अब आपकी आवाज़ चलाएगी कार और घर के सभी डिवाइस! आ गया नया AI मॉडल, जानें पूरी जानकारी
.