AI करेगा नागरिकों की समस्या का समाधान, हैदराबाद में शुरु होगा अनोखा प्रोजेक्ट!

Last Updated:

Hyderabad: ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) ने गूगल के साथ मिलकर जनरेटिव एआई आधारित पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी की है. इसका मकसद नागरिक सेवाओं जैसे शिकायत निवारण, ट्रैफिक, वेस्ट मैनेजमेंट और…और पढ़ें

GHMC 

हाइलाइट्स

  • GHMC और गूगल मिलकर जनरेटिव AI प्रोजेक्ट शुरू करेंगे.
  • AI सिस्टम शिकायत निवारण, ट्रैफिक, वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार करेगा.
  • यह प्रणाली तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी में सेवाएं देगी.
हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) ने शहर की प्रमुख समस्याओं के समाधान और नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है. इस पहल के तहत, जल्द ही जनरेटिव एआई (Generative AI) आधारित एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिससे नागरिक प्रशासन में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है.

इस नई तकनीक के जरिए निम्न क्षेत्रों में सुधार आ सकता है जीएचएमसी के अनुसार शिकायत निवारण तेज होगा जिससे  नागरिकों की शिकायतों को AI द्वारा ऑटोमैटिकली कैटेगराइज और प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा साथ ही  ट्रैफिक मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट और पानी की आपूर्ति जैसी समस्याओं का डेटा-आधारित समाधान निकाला जाएगा. आगे आप बिल भुगतान, लाइसेंसिंग और अन्य सरकारी सेवाएं AI-चैटबॉट्स के माध्यम से आसान बनाई जाएंगी. यह  तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी में AI-आधारित सिस्टम नागरिकों को बेहतर सहायता प्रदान करेगा. 

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
नागरिक GHMC के ऐप या वेबसाइट पर अपनी समस्याएं रिपोर्ट कर सकेंगे AI सिस्टम इन शिकायतों का विश्लेषण करके उन्हें संबंधित विभागों को भेजेगा, रियल-टाइम डेटा एनालिटिक्स से प्रशासन को बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी. इससे जीएचएमसी को जो फौरी तौर पर शिकायत होगी उसी तुरन्त संज्ञान में लिया जायेगा, साथ ही एआई की मदद से ऑटोमैटिक सूचना कर्मचारी या अधिकारी तक पहुंच जाएगी.

फ़्यूचर प्लान क्या ?
GHMC और गूगल की टीम इस साल के अंत तक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है. अगर यह सफल रहा, तो इसे हैदराबाद की अन्य नगर निगम सेवाओं में भी लागू किया जा सकता है. यह पहल हैदराबाद को एक और स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अगर सफल रही तो अन्य शहर भी इस मॉडल को अपना सकते हैं.

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

homeandhra-pradesh

AI करेगा नागरिकों की समस्या का समाधान, हैदराबाद में शुरु होगा अनोखा प्रोजेक्ट!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *