AI टूल्स से मिनटों में बनाएं वीडियो, अब एडिटिंग नहीं बनेंगी सिरदर्द

अब वीडियो एडिटिंग के झंझटों से छुटकारा मिलना आसान हो गया है. जहां पहले एक वीडियो को एडिट करने में घंटों लग जाते थे, वहीं अब AI टूल्स की मदद से आप केवल स्क्रिप्ट अपलोड करके मिनटों में शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं.

AI आधारित वीडियो एडिटिंग टूल्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है. Instagram, Facebook और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर AI जनरेटेड वीडियोज़ धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. खास बात यह है कि अब उन लोगों के लिए भी वीडियो बनाना मुमकिन हो गया है, जिन्हें वीडियो एडिटिंग का अनुभव नहीं है.

सिर्फ एक प्रॉम्प्ट से तैयार हो जाएगा वीडियो

AI वीडियो टूल्स में बस एक साधारण सी स्क्रिप्ट या प्रॉम्प्ट डालनी होती है. इसके बाद यह टूल अपने आप वीडियो क्लिप्स, वॉयस ओवर, बैकग्राउंड म्यूजिक और सबटाइटल्स जोड़कर एक प्रोफेशनल वीडियो तैयार कर देते हैं.

कौन-कौन से हैं ये टूल्स? आइए जानें:

1. Google AI Studio

अगर आप किसी ट्रस्टेड ब्रांड का टूल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Google AI Studio एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें यूज़र को केवल आसान भाषा में प्रॉम्प्ट डालना होता है, और AI उसी के अनुसार वीडियो तैयार करके दे देता है. इस टूल की खास बात यह है कि आप पहले से बने वीडियो को भी इसमें एक्सटेंड कर सकते हैं.

2. Synthesia

Synthesia एक एडवांस AI टूल है. इसमें आप अपनी स्क्रिप्ट अपलोड करते हैं और यह एक AI एंकर के जरिए आपकी स्क्रिप्ट को प्रजेंट करता है. यानी आप बिना कैमरा या माइक के भी वीडियो बना सकते हैं. यह टूल सीमित समय तक फ्री है, उसके बाद इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है.

3. Runway ML

अगर आपके पास कोई फोटो या इमेज है और आप चाहते हैं कि वो वीडियो में बदले, तो Runway ML आपकी मदद कर सकता है. यह AI टूल टेक्स्ट या इमेज से एनिमेटेड वीडियो बना देता है. फ्री यूजर्स के लिए इसमें 25 सेकंड का वीडियो बनाना संभव है, लेकिन इससे ज्यादा का वीडियो बनाने के लिए भुगतान करना होगा.

सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए वरदान

AI वीडियो टूल्स खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो यूट्यूब या सोशल मीडिया पर कंटेंट डालना चाहते हैं लेकिन एडिटिंग में वक्त या स्किल की कमी महसूस करते हैं. अब केवल एक स्क्रिप्ट के दम पर आप प्रोफेशनल वीडियो तैयार कर सकते हैं और उसे दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *