Agriculture Success Story: पुष्कर के किसान विनोद पूनिया ने बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती में सफलता की मिसाल पेश की है. उन्होंने फलदार पेड़ों का बाग तैयार किया और पशुपालन से आय बढ़ाई. गोबर और गोमूत्र के उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता सुधारी, साथ ही जिप्सम और केंचुआ खाद का इस्तेमाल किया. बाग में आम, खजूर, नींबू, जामुन और करौंदा के करीब 2700 पेड़ हैं. मटर, बाजरा, मूंगफली जैसी फसलें भी उगाई जाती हैं. पारंपरिक और आधुनिक तकनीक के संगम से विनोद पूनिया ने खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.