Last Updated:
Gwalior Gas Leak Case: ग्वालियर में गैस लीक मामले में आज एक और मौत से हड़कंप मच गया. कल बेटे की मौत से दुखी परिवार को आज बेटी की मौत का बड़ा झटका लगा. वहीं, मां-बाप भी गंभीर हालात में भर्ती हैं. जानें पूरा मामला…
रिपोर्ट: सुशील कौशिक
Gwalior News: ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत जड़ेरूआ की प्रीतम विहार कॉलोनी में गैस लीक हादसे में दूसरी मौत हो गई. गेहूं की बोरियों में रखी सल्फास की गोलियों से मकान में फैली जहरीली गैस से सोमवार को चार साल के वैभव शर्मा की मौत हो गई थी. आज मंगलवार को 14 वर्षीय बहन क्षमा शर्मा ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, माता-पिता सत्येंद्र और रजनी शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की शुरुआत रविवार रात हुई, जब मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने घर के पोर्च में रखे गेहूं को घुन लगने से के लिए उसमें सल्फास की गोलियां डालीं. ये गोलियां नमी के संपर्क में आने पर फॉस्फीन नामक जहरीली गैस छोड़ती हैं, जो सांस लेने पर फेफड़ों को नष्ट कर देती है. रात के समय मकान में सो रहे शर्मा परिवार को इस गैस ने अपनी चपेट में ले लिया. सुबह जब परिवार के सदस्यों को सांस लेने में तकलीफ हुई, तो उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने की पुष्टि
पहले चार साल के वैभव की हालत बिगड़ गई और सोमवार को उसकी मौत हो गई. वैभव के पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मौत का कारण फॉस्फीन गैस का जहर था. इसके बाद बहन क्षमा की हालत भी नाजुक हो गई. 14 साल की क्षमा, जो स्थानीय स्कूल में पढ़ती थी, ने मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अंतिम सांस ली. उनके माता-पिता सत्येंद्र और रजनी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन खतरा बरकरार है.
मकान मालिक पर केस
वहीं, पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है. गोला का मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि मकान मालिक ने बिना किसी सावधानी के सल्फास का इस्तेमाल किया, जिससे गैस पूरे मकान में फैल गई. दोषी को सख्त सजा दी जाएगी. स्थानीय लोगों में आक्रोश है, क्योंकि ऐसी घटनाएं ग्रामीण इलाकों में आम हैं, जहां अनजाने में लोग अनाज संरक्षण के नाम पर जहर फैला देते हैं.
5 बेटियों बाद हुआ था बेटा
किराएदार सत्येंद्र की मां ने बताया कि उनके बेटे की पांच बेटियां हैं. बरसों की मन्नत से यह इकलौता पोता हुआ था. इस हादसे ने उसको छीन लिया. वहीं, अब एक बेटी की भी मौत हो गई. मकान मालिक की लापरवाही ने पूरा परिवार उजाड़ दिया है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
.