इंदौर में शवदाह के बाद तांत्रिक क्रिया की आशंका: मुक्तिधाम में अस्थि संचय के वक्त मिले अंडे और शराब की बोतल, परिजनों ने किया हंगामा – Indore News

इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम पर शुक्रवार सुबह जैन समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि अस्थि संचय के दौरान जब परिवारजन मिट्टी लेने पहुंचे तो दाह स्थल पर शराब की बोतल, अंडे और सिंदूर रखा हुआ मिला। यह देखकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने तांत्रिक

.

परिवार का कहना है कि मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम करीब 4 बजे किया गया था। शुक्रवार सुबह जब अस्थि संचय के लिए दामाद सन्नी और परिजन पहुंचे तो दाह की जगह पर 15 से 20 अंडे और शराब की बोतल रखी हुई मिली। साथ ही, सिर के हिस्से की कुछ हड्डियां भी गायब थीं।

मृतक के दामाद सन्नी ने बताया कि उन्हें आशंका है कि दाह संस्कार के बाद हड्डियों का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में किया गया होगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है।

घटनास्थल पर मौजूद मुक्तिधाम कर्मचारियों ने सफाईकर्मी को बुलाकर तत्काल सफाई करवाई। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने पूरे मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मुक्तिधाम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी धुंधली होने के कारण स्पष्ट रूप से कुछ नजर नहीं आ रहा। परिजन प्रबंधन से साफ फुटेज उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

दामाद सन्नी का कहना है कि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए इस मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी अन्य शवदाह के बाद ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *