60 की उम्र के बाद मिलेंगे तगड़े फायदे! पोस्ट ऑफिस की स्कीम से हर 3 महीने जेब में आएंगे मोटे पैसे

रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर लोग इस चिंता में रहते हैं कि अब हर महीने पैसा कहां से आएगा. नौकरी के दौरान तो सैलरी या पेंशन का सहारा रहता है, लेकिन 60 साल के बाद जब यह बंद हो जाता है तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि जमा-पूंजी कहां सुरक्षित रखी जाए और वहां से रेगुलर इनकम भी मिलती रहे.

इसी परेशानी का हल है पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS). यह स्कीम खासतौर पर 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है, ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने आराम से खर्च चलाने के लिए पैसा मिलता रहे.

इस स्कीम की खासियत क्या है?

ब्याज दर: फिलहाल इस स्कीम पर 8% सालाना ब्याज मिल रहा है. खास बात यह है कि ब्याज हर 3 महीने यानी क्वार्टरली अकाउंट में आ जाता है.

न्यूनतम निवेश: सिर्फ 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है.

अधिकतम निवेश: 30 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. यह खाता आप अकेले या पति-पत्नी मिलकर भी खोल सकते हैं.

अवधि: इसकी अवधि 5 साल की होती है. चाहें तो इसे आगे 3 साल और बढ़ा सकते हैं.

मुनाफे का हिसाब

मान लीजिए किसी रिटायर व्यक्ति ने इसमें 10 लाख रुपये जमा किए.

हर 3 महीने उसे करीब 20,000 रुपये ब्याज मिलेगा.

यानी साल भर में लगभग 80,000 रुपये की गारंटीड इनकम.
यह पैसा बुजुर्गों के दवाई, घर खर्च और बाकी ज़रूरतों के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित होता है.

कौन-कौन ले सकता है फायदा?

60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग.

55 से 60 साल की उम्र के बीच वीआरएस या रिटायर हुए लोग.

पति-पत्नी मिलकर भी संयुक्त खाता खोल सकते हैं.

पैसा निकालने और टैक्स बचाने का फायदा

अगर बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो कुछ नियमों और हल्की-सी पेनाल्टी के साथ पैसे निकाले जा सकते हैं. साथ ही इस स्कीम में किया गया निवेश आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी देता है.

क्यों है खास?

सरकार की गारंटी से पैसा 100% सुरक्षित.

बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज (8%).

हर 3 महीने पर तय इनकम.

टैक्स बचत का फायदा.

बुजुर्गों के लिए सबसे भरोसेमंद और आसान स्कीम.

रिटायरमेंट के बाद जब आमदनी के विकल्प कम हो जाते हैं, उस समय यह स्कीम बुजुर्गों के लिए आर्थिक सुरक्षा की ढाल बनकर सामने आती है. यही वजह है कि पूरे देश में लाखों सीनियर सिटीजन इस स्कीम को पहली पसंद बना चुके हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *