टेस्ट ड्रॉ के बाद भारत और इंग्लैंड एक बार फिर आमने-सामने, ECB ने जारी किया शेड्यूल 

IND vs ENG : टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच मैदान पर फिर से हलचल मचने वाली है, इस बार मुकाबला होगा टी-20 फॉर्मेट का, जो अपनी रफ्तार और रोमांच के लिए जाना जाता है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद अब टीम इंडिया जुलाई 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी.

T20I सीरीज का शेड्यूल और वेन्यू

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया था. यह सीरीज 1 जुलाई से 11 जुलाई 2026 के बीच खेली जाएगी. ईसीबी ने इस सीरीज में खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू भी बता दिए हैं, जो इस प्रकार हैं,

डरहम

मैनचेस्टर

नॉटिंघम

ब्रिस्टल

साउथैम्प्टन

ECB का उद्देश्य इस सीरीज के जरिए अपनी टीम को 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले मजबूत मुकाबलों के लिए तैयार करना है. वहीं, भारत के लिए यह दौरा अनुभव और प्रयोग दोनों के लिए एक सही प्लेटफॉर्म साबित होगा.

टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ी

क्रिकेट फैंस को इस सीरीज में भारतीय टीम में कई युवा सितारे और टी-20 स्पेशलिस्ट्स खेलते दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं. हार्दिक पंड्या ऑलराउंड परफॉर्मेंस से टीम को संतुलन देंगे. ओपनिंग में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत करेंगे. रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में होंगे. गेंदबाजी की कमान संभालेंगे अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, और रवि बिश्नोई. हर साल की तरह इस बार भी IPL से कुछ नए चेहरे भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं, जो इस इंटरनेशनल मंच पर खुद को साबित करेंगे.

महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा. भारतीय महिला टीम भी 28 मई से 2 जून 2026 के बीच इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीन T20 मुकाबले खेलेगी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *