रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय दिग्गज का संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

साल 2025 में क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरा रहा है. इस साल अब तक कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. चाहे वो रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन या फिर ग्लेन मैक्सवेल. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

गौहर सुल्तान ने लिया संन्याय, भारत के लिए खेल चुकी हैं 87 मैच

37 साल की गौहर ने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था. गौहर ने भारत के लिए 50 वनडे मैच और 37 टी20 मैच खेले. गौहर ने आखिरी बार साल 2014 में भारत के लिए खेला था. गौहर इस बीच डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलती रही. साथ ही वो साल 2024 और 2025 में वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स का हिस्सा थीं.

गौहर ने संन्यास लेने पर क्या कहा?

गौरव ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का एलान करते हुए लिखा, “भारत के लिए सबसे बड़े स्तर पर खेलना-वर्ल्ड कप में, विदेशी दौरों पर और ऐसे मुकाबलों में जहां कौशल और हिम्मत दोनों की परीक्षा हुई- मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, हर लिया गया विकेट, मैदान में हर डाइव, साथियों के साथ हर हडल ने मुझे आज का खिलाड़ी और इंसान बनाया है.”

गौहर का ऐसा रहा करियर

गौहर ने भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 मैच खेले. इस दौरान 50 वनडे में गौहर ने 19.39 की औसत से 66 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 26.27 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं. गौहर अपने करियर में भारत के लिए 5 वर्ल्ड कप में खेल चुकी हैं. जिसमें तीन टी20 और दो वनडे वर्ल्ड कप हैं.

गौहर ने वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 12 विकेट लिए. वहीं टी20 विश्व कप में गौहर ने सात विकेट चटकाए. इस समय गौहर बीसीसीआई की लेवल दो कोच हैं.

यह भी पढ़ें- Asia Cup जीतने वाले सभी भारतीय कप्तानों की लिस्ट, जानें किसने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती

 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *