बारिश के बाद खाद वितरण फिर से शुरू: अशोकनगर में गोदाम पर उमड़ी किसानों की भीड़, जाम जैसी स्थिति बनी – Ashoknagar News

अशोकनगर जिले में लगातार बारिश के कारण दो दिन तक बंद रहे यूरिया वितरण के बाद शुक्रवार को जैसे ही वितरण शुरू हुआ, विदिशा रोड स्थित खाद गोदाम पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। वाहनों की अधिक संख्या के कारण सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई।

.

गेट खुलते ही पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी दौड़ लगा दी। सबसे पहले उन लोगों को खाद का वितरण किया गया, जिनके पास पहले से टोकन थे। कुछ किसानों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम भी कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

4 घंटे तक भीड़भाड़ बनी रही सैकड़ों की संख्या में जमा हुए किसानों ने प्रशासन से आगामी दिनों के टोकन देने की मांग की, ताकि वे अपने निर्धारित दिन पर यूरिया लेने आ सकें। लगभग 4 घंटे से अधिक समय तक भीड़भाड़ बनी रही। बाद में सभी को 12 अगस्त तक के टोकन वितरित कर दिए गए।

कृषि उपसंचालक ने बताया कि अशोकनगर में 5500 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसका वितरण सोमवार तक किया जाएगा। यदि कुछ मात्रा बची रही तो मंगलवार को भी बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद अगली खेप आने पर ही किसानों को यूरिया मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अब तक 15 हजार मैट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था, जबकि इस साल अब तक 25 हजार मेट्रिक टन यूरिया बांटा जा चुका है। इस बार मक्का की अधिक बुवाई होने के कारण यूरिया की मांग बढ़ गई है। उपसंचालक ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें आवश्यकतानुसार यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे रबी सीजन के लिए अभी से स्टॉक न करें।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *