गिरकर खुलने के बाद तेजी से उठा बाजार, 100 अंक से ज्यादा भागा सेंसेक्स, निफ्टी भी 24600 के पार

Stock Market Today: अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर अनिश्चितता के बावजूद इस हफ्ते होने वाली यूएस-रूस वार्ता को लेकर अभी एक उम्मीद बनी हुई है. इस बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जहां सेंसेक्स 170 अंक टूटा और सुबह करीब 9:15 बजे कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 24,550 के नीचे खुला. लेकिन, कुछ ही देर बाद बाजार जोरदार वापसी करते हुए बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया. इसके साथ ही, एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24600 के पार चला गया.

दूसरी तरफ, ICICI बैंक के शेयर में कमजोरी देखने को मिली, जो हाल ही में सेविंग्स अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस 50,000 रुपये करने की घोषणा के बाद आई है. वहीं, यात्रा ऑनलाइन का शेयर लगभग 15% चढ़ा. 

बाजार में क्यों गिरावट?

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, हाल में बाज़ार तीन महीने के निचले स्तर को छूने के बाद राहत की रैली देखी गई, जिसका मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की वापसी और अच्छे ग्लोबल संकेत हैं. हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद पर सहमति न बनने से अनिश्चितता बरकरार है, जिसका असर एक्सपोर्ट और भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. सोमवार को बाज़ार की मजबूत शुरुआत हुई थी.

वैश्विक शेयर बाजार का हाल

इधर, अमेरिका ने चीन के आयातित सामानों पर भारी टैरिफ लगाने की योजना को 90 दिनों के लिए टाल दिया है. यह टैरिफ मंगलवार से लागू होना था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे नवंबर के मध्य तक बढ़ाने का आदेश दिया. वैश्विक बाज़ार की बात करें तो जापान का निक्केई 2% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.13% चढ़ा, साउथ कोरिया का KOSPI 0.81% ऊपर गया और चीन का CSI 0.36% बढ़ा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *