बंगाली डॉक्टर प्रशांत विश्वास।
पन्ना जिले की रैपुरा पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को उत्तर प्रदेश के महोबा से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी दी। एक साल पहले झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत हो गई थी।
.
यह मामला जून 2023 का है। ग्राम लखन चौरी निवासी सुरेन्द्र आदिवासी की मां प्रकाशरानी आदिवासी की तबीयत खराब होने पर उन्होंने बघवार कला के कथित बंगाली डॉक्टर प्रशांत विश्वास से इलाज करवाया था। डॉक्टर के गलत इंजेक्शन और ओवरडोज देने से महिला की जान चली गई।
केस दर्ज होने के बाद डॉक्टर भाग गया था
घटना के बाद सुरेन्द्र आदिवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया था। एक साल बाद आरोपी डॉक्टर महोबा जनपद के सौनकपुर से पकड़ाया है। आरोपी को आज पवई कोर्ट में पेश किया गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, गलत दवा दी गई थी
मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दी गई दवाएं मरीज की स्थिति के अनुरूप नहीं थीं। इंजेक्शन गलत तरीके से दिया गया था। दवाओं की ओवरडोज और संभावित ड्रग टॉक्सिसिटी और हाइपरसेंसिटिविटी के कारण मरीज की मृत्यु होना संभावित बताया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी प्रशांत विश्वास न तो किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान से प्रशिक्षित है और न ही उसके पास कोई चिकित्सकीय पंजीयन या प्रमाण पत्र है। उसने सिर्फ 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की थी। फिर भी उसने गंभीर चिकित्सकीय प्रक्रिया अपनाई, जिससे मरीज की जान गई।

.