एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बाद हांग कांग चीन ने किया टीम का ऐलान, कब-किसके साथ होगा मैच?

India, Pakistan And Hong Kong China Squad: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इसके लिए भारत ने 19 अगस्त को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी एशिया कप के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. इन तीन टीमों के बाद हांगकांग चीन ने भी एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. हांगकांग ने यासिम मुर्तजा को टीम का कप्तान बनाया है.

एशिया कप के लिए हांगकांग चीन का स्क्वाड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान और एहसान खान.

भारत से होगा हांगकांग का सामना?

एशिया कप की टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है- ग्रुप ए और ग्रुप बी. भारत जहां ग्रुप ए में है, वहीं हांगकांग की टीम ग्रुप बी में है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज मैच में टक्कर देखने को नहीं मिलेगी. इन दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें रखी गई हैं, जिनमें से 2-2 टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत और हांगकांग दोनों ही टीमें सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब होती हैं, तब इन दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिल सकता है.

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान.

ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग चीन.

4 टीमों ने नहीं किया स्क्वाड का ऐलान

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग चीन एशिया कप के लिए स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं. वहीं यूएई, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान की टीम अभी तक सामने नहीं आई है. इस बार एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है. वहीं ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं पाकिस्तान ने सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास को कप्तानी दी गई है.

हांगकांग चीन का कब-किसके साथ मैच?

एशिया कप की शुरुआत में ही 9 सितंबर को पहला मैच हांगकांग चीन और अफगानिस्तान के बीच होगा. इसके बाद हांगकांग की टीम 11 सितंबर को बांग्लादेश के साथ मैच खेलेगी. इसके बाद हांगकांग का तीसरा मैच 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें

BCCI ने बहुत पुराने कर्मचारी को नौकरी से निकाला, अभिषेक नायर सहित चार महीने में 3 हुए निष्कासित

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *