Last Updated:
Success Story: मध्य प्रदेश के बालाघाट की बेटी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. कड़ी मेहनत के बाद अमेरिका की MNC में जॉब हासिल की और उसे यूनिवर्सिटी से पढ़ी जहां नील आर्मस्ट्रॉन्ग पढ़े थे.
हाइलाइट्स
- प्रणाली राहंगडाले बनीं डेटा साइंटिस्ट
- बालाघाट की बेटी ने अमेरिका में नौकरी पाई
- प्रणाली का पैकेज 1 करोड़ से ज्यादा
बालाघाट की बेटी की बड़ी कंपनी में जॉब
प्रणाली के पिता युवराज राहंगडाले ने बताया, उनकी बेटी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी में डेटा साइंटिस्ट और रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर रही है. इससे पहले उन्होंने इसी कंपनी में इंटर्नशिप की थी. हालांकि, उनके पिता ने इनकम के बारे में नहीं बताया, लेकिन इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स का कहना है कि इस पोस्ट पर फ्रेशर को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिलता है. प्रणाली की सफलता से उनका परिवार और पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है.
प्रणाली राहंगडाले की शुरुआती पढ़ाई बालाघाट के केंद्रीय विद्यालय में हुई. आठवीं तक की पढ़ाई के बाद उन्होंने हाई स्कूल भिलाई में और हायर सेकेंडरी विशाखापटनम में की. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से फूड इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया.
नील आर्मस्ट्रॉन्ग की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई
लॉकडाउन के बाद प्रणाली अपने भाई के साथ अमेरिका चली गईं और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के मार्शल स्कूल से आगे की पढ़ाई की. बता दें कि नील आर्मस्ट्रॉन्ग भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़े थे. प्रणाली की पढ़ाई इसी साल पूरी हुई और 14 मई को दीक्षांत समारोह हुआ. इसी साल माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन भी USC से ग्रेजुएट हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
बचपन से ही पढ़ाई में तेज
प्रणाली के पिता युवराज राहंगडाले ने लोकल 18 को बताया, वह खुद एक स्कूल के प्राचार्य हैं. उन्होंने कभी अपने बच्चों पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला. उन्हें अपने रास्ते खुद चुनने दिए. उन्होंने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर किया. वह बच्चों के पेरेंट्स से कहना चाहते हैं कि अपने बच्चों पर कभी दबाव न बनाएं और उन्हें आगे बढ़ने दें. उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन भी लिया था.
.