GST Rate Cut: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जीएसटी सुधारों को लेकर बड़ा ऐलान किया. इसके बाद जब बाजार खुला तो सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 1,100 अंक उछल गया. खास तौर पर ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. ऐसे में अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म्स ने इस पर अपनी राय दी है और कुछ खास स्टॉक्स को लेकर निवेशकों को सुझाव दिए हैं.
Bernstein
बर्नस्टीन का कहना है कि जीएसटी सुधारों से बाजार को मजबूती जरूर मिलेगी. हालांकि, कैपेक्स में कटौती के चलते असर उतना गहरा नहीं होगा जितना होना चाहिए. उनका मानना है कि आने वाले दिनों में इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर-ओरिएंटेड सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल सकती है.
Goldman Sachs
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि जीएसटी रिफॉर्म्स से कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों को बड़ा फायदा होगा. उनके मुताबिक, डाबर, नेस्ले और टाइटन जैसे स्टॉक्स निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. इसके अलावा, गारमेंट्स और फुटवियर सेक्टर की कंपनियों में पैसा लगाना भी फायदेमंद रह सकता है.
Jefferies
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के बाद चौथी तिमाही नतीजों में टैक्स रेट में कटौती संभव है. फिलहाल एसी, दोपहिया वाहन और सीमेंट पर जीएसटी 28% है, जो घटकर 18% तक आ सकता है. ऐसे में जूते-चप्पल, प्रोसेस्ड फूड, बीमा और हाइब्रिड कार जैसे उत्पादों पर भी टैक्स कम होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
.