इंग्लैंड टूर के बाद ये प्लेयर करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI ने बड़ा एलान करके चौंकाया

सितंबर में भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जिसके लिए आयुष म्हात्रे को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. इससे पहले इंग्लैंड टूर पर आयुष की कप्तानी में टीम इंडिया ने यूथ ODI सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज को भी ड्रॉ करवाया था. सितंबर महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच 3 ODI और दो रेड-बॉल मैच खेले जाने हैं.

आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड टूर पर विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को अंडर-19 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. कुंडू, ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भी टीम में शामिल हैं, लेकिन उपकप्तानी उनसे छीन कर विहान मल्होत्रा को दे दी गई है.

वैभव सूर्यवंशी ने भी अपनी जगह सुरक्षित रखी है, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में तो ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ यूथ ODI सीरीज में वैभव ने 5 पारियों में 71 के शानदार औसत से 355 रन बनाए थे. उनके अलावा राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आरेस अंबरिस, कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने भी अपना स्थान सुरक्षित रखा है.

भारतीय टीम में शामिल हुए कुछ नए खिलाड़ियों के नाम किशन कुमार, उद्धव मोहन, अमन चौहान और खिलन पटेल हैं. पटेल, दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे. भारत के 18 सदस्यीय स्क्वाड में अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण बीके किशोर, अलंकृत रपोल और अर्नव बग्गा को स्टैंड बाय/रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय अंडर-19 स्क्वाड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के बराबर पहुंचे शुभमन गिल, 21वीं सदी का सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *