दतिया के बड़ौनी थाना अंतर्गत गांव छता में शनिवार रात एक 36 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, घटना से कुछ समय पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर
.
मृतक की पहचान गजेंद्र परिहार (36) पुत्र रणवीर परिहार निवासी गांव छता के रूप में हुई है। गजेंद्र अविवाहित था और मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। वह अपनी मां के साथ अलग रहता था, जबकि छोटा भाई शादीशुदा होकर अलग मकान में रहता है।
मृतक के जीजा संतोष परिहार ने बताया कि, शनिवार शाम को गांव के उदयभान रावत ने गजेंद्र के साथ मारपीट की थी। रक्षाबंधन के मौके पर जब वे ससुराल से लौटे और घर पहुंचे तो गजेंद्र कमरे की चौखट से फंदे पर लटका मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी दिलीप समाधियां ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।