आखिर खेल मंत्रालय BCCI को क्यों कराने दे रहा है भारत-पाकिस्तान मैच? यहां जानें वजह

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का अभी केवल शेड्यूल ही आया है और इस टूर्नामेंट का आगाज सितंबर में होगा, लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारत-पाकिस्तान के मैच ने हलचल तेज कर दी. पहलगाम आतंकी हमले को अभी कुछ ही महीने हुए हैं और पाकिस्तान के साथ मैच की बात ने लोगों में गुस्सा बढ़ा दिया है. पीटीआई को खेल मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी बातों के बाद भी खेल मंत्रालय इस मामले में कोई दखल नहीं दे सकता, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी खेल मंत्रालय के तहत नहीं आता है.

पाकिस्तान के साथ मैच की मंजूरी?

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बहस तेज हो गई है. खेल मंत्रालय इस बात पर कायम है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं रखा जा सकता. लेकिन जब ऐसा टूर्नामेंट सामने आता है, जिसमें कई देश हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में भारत का पीछे हटना मुश्किल है. इसके पीछे की वजह ओलंपिक 2028 में क्रिकेट का शामिल होना है और भारत 2036 के लिए ओलंपिक की मेजबानी भी चाहता है. सरकार इसी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने से भी नहीं रोक सकती है.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होना तय हुआ है. एशिया कप में दोनों देशों के बीच कम से कम दो मैच खेले जा सकते हैं. पहला मैच लीग स्टेज में खेला जाएगा. वहीं सुपर-4 में दूसरा मुकाबला देखने को मिल सकता है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) करता है न कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC). जानकारी के लिए बता दें कि एसीसी के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी हैं.

WCL 2025 में खेलने से किया मना

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था, लेकिन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर एक डिबेट चल ही है, कुछ लोग बीसीसीआई के पक्ष में हैं, वहीं कुछ फैंस चाहते हैं कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेले.

यह भी पढ़ें

आखिरी टेस्ट से पहले गौतम ने दिया ‘गंभीर’ बयान, बोले- जैसी क्रिकेट खेली गई उस पर गर्व…, हम हल्के में नहीं लेते

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *