1 साल बाद छिना ताज, अब अभिषेक शर्मा बने दुनिया के No-1 टी20 बल्लेबाज

आईसीसी ने बुधवार, 30 जुलाई को ताजा रैंकिंग जारी की जसमें भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल में उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले ट्रेविस हेड का ताज छीन लिया है. 1 साल बाद हेड की बादशाहत खत्म हुई और वह खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए. अभिषेक ने मात्र 17 मैच खेलने के बाद ही ये मुकाम हासिल कर इतिहास रच दिया.

अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले दूसरे स्थान पर थे, ट्रेविस हेड करीब 1 साल से टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में कायम थे. अब उनका ये ताज अभिषेक ने छीन लिया. अभिषेक के 829 रेटिंग पॉइंट्स हैं और हेड के 814 पॉइंट्स हैं.

आईसीसी टॉप 5 टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट

  • अभिषेक शर्मा (इंडिया)- 829 रेटिंग्स
  • ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 814 रेटिंग्स
  • तिलक वर्मा (इंडिया)- 804 रेटिंग्स
  • फिल साल्ट (इंग्लैंड)- 791 रेटिंग्स
  • जोस बटलर (इंग्लैंड)- 772 रेटिंग्स

अभिषेक शर्मा टी20 करियर, और रिकार्ड्स

अभिषेक शर्मा ने 17 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इनमें खेली 16 पारियों में उन्होंने 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक हैं.

अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों में 135 रन बनाए थे. 2 फरवरी, 2025 को खेली इस पारी में उन्होंने 13 छक्के और 7 चौके जड़े थे.

उन्होंने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 37 गेंदों में शतक जड़ा था, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है. पहले नंबर पर रोहित हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक ठोका था. रोहित टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. जिस पारी में उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ा था, उसी में उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *