Makeup Tips for Rainy Season: बरसात का मौसम रोमांटिक और ताजगी भरा जरूर होता है, लेकिन इस मौसम में मेकअप को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि थोड़ी-सी नमी और चेहरे पर पसीना आते ही मेकअप फैलने लगता है और लुक बिगड़ जाता है. लेकिन अगर आप कुछ स्मार्ट और आसान मेकअप ट्रिक्स अपनाएं, तो बारिश में भी आपका लुक काफी खूबसूरत लग सकता है.
ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर से करें शुरुआत
बरसात के मौसम में स्किन पहले से ही ह्यूमिडिटी से भरी रहती है, ऐसे में भारी मॉइस्चराइजर लगाने से चेहरा चिपचिपा हो सकता है. ऑयल-फ्री या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन हाइड्रेट भी रहे और मेकअप लंबे समय तक टिका रहे.
ये भी पढ़े- रूखी और बेजान त्वचा को बनाएं ग्लोइंग, शहद-ब्राउन शुगर से पाएं सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग लुक
प्राइमर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहती हैं कि फाउंडेशन और कंसीलर बारिश में भी अपनी जगह बनाए रखें, तो प्राइमर जरूर लगाएं. वॉटरप्रूफ प्राइमर स्किन की सतह को स्मूद बनाता है और मेकअप को पिघलने से रोकता है. खासकर फोरहेड, नाक और ठोड़ी पर हल्का एक्स्ट्रा प्राइमर लगाएं, क्योंकि ये जगहें जल्दी ऑयली होती हैं.
लिक्विड और क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट लगाना चाहिए
पाउडर-बेस्ड मेकअप बारिश में जल्दी ब्लॉच हो सकता है. लिक्विड फाउंडेशन, क्रीम ब्लश और क्रीम आईशैडो का इस्तेमाल करें. ये स्किन में अच्छे से ब्लेंड होते हैं और पानी या पसीने में जल्दी फैलते नहीं.
वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
मस्कारा, आईलाइनर और लिपस्टिक वॉटरप्रूफ हो तो बारिश में भी आपका मेकअप खराब नहीं होगा. वॉटरप्रूफ मस्कारा आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ने से बचाता है और वॉटरप्रूफ लिपस्टिक खाने-पीने के बाद भी लंबे समय तक टिकी रहती है.
सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं
बरसात में मेकअप को सील करना बहुत जरूरी है और इसके लिए सेटिंग स्प्रे बेस्ट ऑप्शन है. मेकअप करने के बाद हल्के हाथों से फेस पर सेटिंग स्प्रे स्प्रे करें. यह न सिर्फ मेकअप को लंबे समय तक टिकाता है, बल्कि बारिश में भी चेहरे की फ्रेशनेस बनाए रखता है.
टिश्यू पेपर रखें साथ
अगर बाहर जाते समय चेहरे पर ऑयल आ जाए, तो टिश्यू से रगड़ने के बजाय ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। ये स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है, बिना मेकअप खराब किए.
नैचुरल मेकअप लुक अपनाएं
बरसात के मौसम में हेवी मेकअप से बचें. लाइट कवरेज, न्यूड शेड्स और सॉफ्ट आई-मेकअप अपनाएं। यह न सिर्फ टिकाऊ रहेगा बल्कि फ्रेश और नेचुरल लुक भी देगा.
बरसात में खूबसूरत और फ्रेश दिखना मुश्किल नहीं, बस सही प्रोडक्ट्स और सही तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है. इन ट्रिक्स को अपनाकर आप पूरे मानसून सीजन में भी अपना मेकअप परफेक्ट रख सकती हैं और बारिश में भी आपके लुक पर पानी नहीं फिर पाएगा.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
.