Last Updated:
Actress Tamannaah Bhatia’s Beauty Hack : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की चमकती त्वचा हर किसी को हैरान करती है, लेकिन उनका एक ब्यूटी सीक्रेट अब चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक इंटरव्यू में तमन्ना ने दावा …और पढ़ें
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ. राजकुमार (आयुर्वेदाचार्य) ने कहा कि तमन्ना भाटिया जैसी ग्लैमरस अभिनेत्री से इस तरह का घरेलू उपाय सुनकर हर कोई चौंक गया. उन्होंने बताया कि सुबह उठते ही जो पहला थूक मुंह में होता है, उसमें कुछ ऐसे जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो पिंपल्स पर लगाने से त्वचा को ठीक कर सकते हैं.दरअसल, शरीर में बनने वाला सलाइवा (थूक) कुछ हद तक रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता रखता है. थूक में मौजूद एंजाइम्स जैसे लायसोजाइम, पेप्टाइड्स और इम्यूनोग्लोब्युलिन्स बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकते हैं. कुछ प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों और प्राचीन नुस्खों में इसका ज़िक्र भी मिलता है.
हालांकि, इसका वैज्ञानिक आधार पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. स्किन स्पेशलिस्ट्स का मानना है कि हर किसी की त्वचा अलग होती है और थूक में मौजूद एंजाइम्स कुछ लोगों की त्वचा पर एलर्जी या जलन भी पैदा कर सकते हैं. अगर किसी को पिंपल्स के साथ ओपन पोर्स, इन्फेक्शन या सेंसेटिव स्किन है तो थूक लगाने से समस्या बढ़ सकती है.
हल्के पिंपल्स के लिए कारगर
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये उपाय सीमित और हल्के पिंपल्स के लिए आजमाया जा सकता है लेकिन गंभीर या लगातार होने वाले मुंहासों के लिए डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है. वहीं, कई आयुर्वेद विशेषज्ञों का मानना है कि सुबह का थूक शरीर का एक नेचुरल डिटॉक्स होता है और इसका उपयोग त्वचा की समस्याओं में सीमित रूप से लाभकारी हो सकता है. हालांकि, इसे रोज़मर्रा की स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से पहले पैच टेस्ट और सावधानी ज़रूरी है.
.