14 साल में शुरू की एक्टिंग, ऑस्कर जीता, खड़ा किया ₹7,500 करोड़ का बिजनेस

Last Updated:

Success Story:आपने ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस के बारे में सुना या पढ़ा होगा जो फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी और आज 900 मिलियन डॉलर की कमाई कर रही है. आइए इनकी सक्सेस स्टोरी आपको बताते हैं.

फिल्म एक्ट्रेस अलग-अलग तरह की फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं साथ ही तगड़ी कमाई भी करते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने कम उम्र में फिल्मों से कमाई करने के बाद बिजनेस में कदम रखा. रीस विदरस्पून की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. हॉलीवुड में 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,100 करोड़ रुपये कमाने वाली इस एक्ट्रेस ने एक समय ऐसा मोड़ लिया कि सबको लगा वे रिटायर हो गईं. लेकिन हकीकत में वे चुपके-चुपके 900 मिलियन डॉलर यानी करीब 7,500 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर रही थीं.

Reese Witherspoon, who is Reese Witherspoon

रीस ने 14 साल की उम्र में फिल्म द मैन इन द मून से हॉलीवुड में कदम रखा. 29 साल की उम्र तक वे ऑस्कर जीत चुकी थीं और 30 की उम्र पार करते-करते हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गईं. लेकिन फिर वे अचानक सुर्खियों से गायब हो गईं. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे- कोई बोला वे रिटायर हो रही हैं, कोई बोला ब्रेक ले रही हैं. लेकिन रीस ने कुछ और ही ठाना था. वे न स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं, न रोल्स की तलाश में थीं. वे बिजनेस की दुनिया में उतर चुकी थीं, जहां उनका लक्ष्य था खुद का साम्राज्य बनाना.

Reese Witherspoon, Reese Witherspoon net worth, Reese Witherspoon news

रीस ने हेलो सनशाइन नाम की एक मीडिया कंपनी बनाई, जो औरतों की कहानियों पर फोकस करती थी. उनकी सोच साफ थी- पहले दर्शकों की पसंद समझो, फिर प्रोडक्ट बनाओ. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी. उन्होंने अपने दर्शकों की पसंद को समझा और उसी के हिसाब से कंटेंट बनाया.

Reese-Witherspoon american actress, रीज विदरस्पून, ऐक्ट्रेस विदरस्पून,

उनकी कंपनी ने बिग लिटिल लाइज, द मॉर्निंग शो, लिटिल फायर्स एवरीव्हेयर और डेजी जोन्स एंड द सिक्स जैसे सुपरहिट शो बनाए. ये सारे प्रोजेक्ट अवॉर्ड जीतने वाले और दर्शकों के दिलों में बसने वाले रहे. उनकी कंपनी की कमाई एक साल में 120 मिलियन डॉलर से बढ़कर 310 मिलियन डॉलर हो गई.

actress producer witherspoon, Reese Witherspoon, witherspoon american actress, रीज विदरस्पून, ऐक्ट्रेस विदरस्पून,

रीस ने कुछ अलग किया. जहां हॉलीवुड ट्रेंड्स के पीछे भागता था, रीस ने अपने दर्शकों की पसंद को पहले टेस्ट किया. उनकी रीज़ बुक क्लब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जो यह अनुमान लगाता था कि लोग क्या देखना पसंद करेंगे. यह एक तरह का प्रेडिक्टिव इंजन था, जो पहले से ही हिट कंटेंट तैयार करता था. उनकी समझ थी कि असली ताकत टेक्नोलॉजी या मार्केट रिसर्च में नहीं, बल्कि दर्शकों की पसंद को पहले से समझने में है.

actress producer witherspoon, Reese Witherspoon, witherspoon american actress, रीज विदरस्पून, ऐक्ट्रेस विदरस्पून, Reese Witherspoon net worth

रीस ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी कंपनी में हिस्सेदारी रखी और उसे लगातार बढ़ाया. 900 मिलियन डॉलर का सौदा उनके लिए सिर्फ शुरुआत था. अब वे और तेजी से अपनी कंपनी को बड़ा कर रही हैं. उनकी कहानी हमें सिखाती है कि मेहनत, समझदारी और सही मौके पकड़ने से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

actress producer witherspoon, Reese Witherspoon, witherspoon american actress, रीज विदरस्पून, ऐक्ट्रेस विदरस्पून, Reese Witherspoon net worth, who is Reese Witherspoon

रीस ने साबित किया कि अगर आप में जुनून और मेहनत है, तो आप न सिर्फ अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। उनकी कहानी हमें सिखाती है कि मुश्किलों को मौके में बदलकर आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

homebusiness

14 साल में शुरू की एक्टिंग, ऑस्कर जीता, खड़ा किया ₹7,500 करोड़ का बिजनेस

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *