दतिया कस्बा इंदरगढ़ में शीतला गंज में बीते दिनों कोचिंग संचालक और छात्र से हुई मारपीट के मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को इंदरगढ़ पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस
.
विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि शिक्षा नगर में आए दिन असामाजिक तत्व गुंडागर्दी कर रहे हैं। छात्राओं से छेड़छाड़, शिक्षकों का अपमान, गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे शिक्षक और छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को एसके कोचिंग क्लासेस में कोचिंग संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
ABVP ने मांग की है कि शीतला गंज क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से 3-4 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
.