शुभम मरमट / उज्जैन. हिन्दू धर्म में राशि के अनुसार आने वाले दिन की गणना की जाती है. बहुत सारे लोग यही सोचते हैं कि हमारा आने वाला दिन कैसा रहेगा. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन यानी 01 अगस्त 2025 का दिन खास रहने वाला है. हालांकि, करियर, प्यार, आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि मीन राशि वालों को आज किस क्षेत्र में कौन सा काम करना है और किस काम से दूरी बनाकर रखनी है.
करियर – मीन राशि वाले जातक को आज के दिन करियर मे काफ़ी मिला-जुला परिणाम देखने को मिलेगा. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लेकिन शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते है. उन्हें चाहिए आज सतर्कता के साथ आगे बढ़ें.
व्यापार – मीन राशि के जातक के लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है. पार्टनर से तीखी बहस हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. उन्हें चाहिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.
स्वास्थ – मीन राशि के जातक का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने वाला है. आज पुराने रोगों से कुछ पीड़ा हो सकती है. उन्हें चाहिए समय पर दवाईया लें. साथ ही बच्चों का स्वास्थ सामान्य रहेगा.
आर्थिक स्थिति – इस राशि के जातक के लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है. खर्चो की अधिकता रहेगी. साथ ही निवेश की गईं पूंजी से हानि हो सकती है. जिससे मन अशांत रहेगा.
शिक्षा – मीन राशि के जातक को आज शैक्षिक कार्यों मे मिला-जुला परिणाम देखने को मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता हाथ लगेगी. लेकिन सहयोगी मित्र हानि पहुंचा सकते हैं. उन्हें चाहिए वाणी पर नियंत्रण रखें. साथ ही आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.
लव लाइफ – मीन राशि के जातक का आज का दिन लव लाइफ में बहुत अच्छा रहने वाला है. पार्टनर के साथ लम्बे समय से चल रहा विवाद आज समाप्त होने वाला है. इसी के साथ वैवाहिक जीवन के जो जातक है आज उनका दिन परिवार के साथ बितेगा.
दान – मीन राशि के जातक जो दान पुण्य में रूचि रखते हैं उन्हें चाहिए आज के दिन सफ़ेद चीजों का गरीबों में दान करें जिससे आज का दिन बेहतर हो सके.
.