उठेगी 100 फीट की सुनामी, डूब जाएंगे बड़े-बड़े शहर… इस बार समंदर की गहराई से आ रही तबाही की आहट

Last Updated:

Climate Change Warning: ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में हार्ड कोरल की मात्रा में तेज गिरावट आई है, जो हाल के रिकॉर्ड हाई लेवल से वापस लंबे समय के औसत के करीब आ गई है. ये धरती के लोगों के लिए तबाही के संकेत …और पढ़ें

उठेगी 100 फीट की सुनामी, डूब जाएंगे बड़े-बड़े शहर... समंदर से आ रही तबाहीकोरल रीफ पूरी तरह खत्म हुई, तो आएगी सुनामी. (AI Generated)

प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है लेकिन इंसान उनकी कद्र करना ही नहीं जानते. जैसे-जैसे विज्ञान आगे बढ़ा इंसान सिर्फ अपनी सुख-सुविधाओं से ऊपर कुछ सोच ही नहीं रहे. चाहे वो पहाड़ों के टॉप पर व्यापार के लिए उन्हें काटना हो या फिर समंदर के किनारे भीड़ बढ़ाकर समुद्री जीव-जंतुओं को खत्म कर देना हो. इसका अब सीधा असर मरीन लाइफ पर दिख रहा है. ऐसे ही चलता रहा तो एस्टेरॉयड भले ही धरती से न टकराए लेकिन समंदर से आफत जरूर आएगी.

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में हार्ड कोरल की मात्रा में तेज गिरावट आई है, जो हाल के रिकॉर्ड हाई लेवल से वापस लंबे समय के औसत के करीब आ गई है. ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीन साइंस (AIMS) की एक रिपोर्ट में दी गई है. 39 साल से चल रहे सर्वे में यह बताया गया है कि ग्रेट बैरियर रीफ के 3 में से 2 क्षेत्रों में कोरल की सबसे बड़ी सालाना गिरावट देखी गई है. इस गिरावट के की वजह साल 2024 की बड़ी ब्लीचिंग से हुए हीट प्रेशर, चक्रवात और क्राउन-ऑफ-थोर्न्स स्टारफिश के हमले शामिल हैं. वहीं उत्तरी क्षेत्र में कोरल कवरेज लगभग 25 फीसदी गिरा है, जबकि केंद्रीय क्षेत्र में करीब 14 प्रतिशत की कमी हुई है. दक्षिणी क्षेत्र में लगभग एक-तिहाई कोरल खत्म हो गया, जहां इतनी गंभीर ब्लीचिंग पहली बार हुई.

क्लामेट चेंज का साफ-साफ असर

15 सालों में हार्ड कोरल की मात्रा में जो अस्थिरता हुई है, उससे यह पता चलता है कि हमारा इकोसिस्टम प्रेशर में है. Acropora नाम के कोरल, जो जल्दी बढ़ते हैं लेकिन गर्मी और अन्य खतरों के प्रति संवेदनशील होते हैं, सबसे ज्यादा कम हुए हैं और यही कोरल क्राउन-ऑफ-थोर्न्स स्टारफिश का पसंदीदा भोजन हैं. AIMS के 2025 सर्वे में 124 रीफ की जांच की गई, जिसमें अधिकांश रीफ में हार्ड कोरल 10-30 प्रतिशत था. 33 रीफ में 30-50 प्रतिशत, दो रीफ में 75 प्रतिशत से अधिक और दो रीफ में 10 प्रतिशत से कम हार्ड कोरल पाया गया. रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाती है कि समुद्र का तापमान बढ़ने से ग्रेट बैरियर रीफ की कोरल समुदायों को बहुत बड़ा और तेज नुकसान हो रहा है.

खत्म हो रही है समंदर के अंदर की कोरल रीफ.

क्या हो अगर कोरल रीफ खत्म हो जाए?

लगातार घटते कोरल रीफ की स्थिति में ये बात अहम हो जाती है कि आखिर क्या होगा अगर कोरल रीफ पूरी तरह खत्म हो जाए. तो इसके परिणाम बहुत विनाशकारी होंगे. समुद्री जीवों के खाने के लाले पड़ जाएंगे और बहुत से जीवों की फूड चेन ही टूट जाएगी. इसका सीधा असर सीफूड पर आजीविका चलाने वाले लोगों पर होगा और लोगों को खाने के लिए मछलियां नहीं मिलेंगी. इसके अलावा जो सबसे बड़ा असर होगा, वो ये है कि समंदर किनारे की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. कोरल रीफ ही सुनामी, तूफानों और समुद्री लहरों के खिलाफ प्राकृतिक ढाल होती हैं. इनके न होने पर सुनामी की लहरों पर नियंत्रण नहीं होगा और ये बेहद ऊंची उठेंगी और तटीय शहरों को तबाह कर देंगी. बाढ़ और भूमि कटान की घटनाएं बढ़ने लगेंगी. सबसे अहम बात ये है कि ये कोरल कार्बन डाइऑक्साइड खींचते हैं, ऐसे में इनके खत्म होने से क्लाइमेट चेंज बढ़ेगा और लोग ताजा हवा और सासों के लिए तरस जाएंगे.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

उठेगी 100 फीट की सुनामी, डूब जाएंगे बड़े-बड़े शहर… समंदर से आ रही तबाही

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *