एक पेड़… हज़ार फायदे, ये पेड़ सेहत के लिए है किसी वरदान से कम नहीं, जानें फायदे

Last Updated:

बरगद का पेड़ सिर्फ छांव ही नहीं बल्कि सेहत का खजाना भी है. इसका हर अंग चाहे वो छाल हो, पत्तियां हों या फल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. बॉटनी डिपार्टमेंट के शिक्षकों के अनुसार, बरगद एक नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद साबित होता है और इसके विभिन्न हिस्से रामबाण इलाज की तरह काम करते हैं.

बरगद के पेड़ का हर हिस्सा सेहत के लिए फायदेमंद होता है. बरगद के पेड़ की छाल, पत्ते, फल और दूध सभी का उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

हिन्दू कॉलेज में बॉटनी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात अमित ने बताया कि बरगद के फल से प्राप्त अर्क मस्तिष्क में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाता है, जिससे अवसाद से बचाव होता है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

बरगद की छाल और पत्तियां दस्त, अपच और पेट दर्द जैसी पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती हैं.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इंसुलिन के स्राव को बढ़ाते हैं, जिससे रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

बरगद के पत्तों के दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक है. इसलिए यह हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

यह खून को साफ करता है और त्वचा में संक्रमण और मुंहासे जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. इसलिए यह त्वचा संबंधी रोगों में लाभदायक होता है. 

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

बरगद की छाल में पाए जाने वाले गुण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. इसलिए इसकी छाल सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है, जिससे हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने में मदद मिलती है. 

homelifestyle

एक पेड़… हज़ार फायदे, ये पेड़ सेहत के लिए है किसी वरदान से कम नहीं, जानें फायदे

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *