राजस्थान में एक रेलवे तकनीशियन ने अपने घर की छत पर बनाई’असली BGMI बग्गी’

Last Updated:

राजस्‍थान के तकनीश‍ियन ने स्‍क्रैप मेटल और टूटी फूटी चीजों से एक वास्‍तवि‍क BGMI बग्‍गी बनाई

राजस्थान में एक रेलवे तकनीशियन ने अपने घर की छत पर बनाई'असली BGMI बग्गी'
नई द‍िल्‍ली. गेमिंग के ल‍िए आपका जुनून प्रोडक्‍ट‍िव हो सकता है. Krafton India ने ‘Beyond Battlegrounds’ नाम से एक डिजिटल स्टोरीटेलिंग पहल की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत की बढ़ती गेमिंग समुदाय से उभरने वाली वास्तविक जीवन की कहानियों को उजागर करना है. इस अभियान की शुरुआत 28 साल के करण कर्गवाल की प्रेरणादायक कहानी से होती है, जो राजस्थान के श्री गंगानगर के एक रेलवे तकनीशियन हैं. उन्होंने अपने घर की छत पर सचमुच की BGMI बग्गी बनाई है.

रेलवे तकनीशियन ने BGMI से प्रेरित बग्गी बनाई
रेलवे के तकनीश‍ियन ने इस बग्‍गी को कचरे में मिले धातु, पुराने हिस्से और अपनी पुरानी मोटरसाइकिल के इंजन से तैयार क‍िया है. उन्होंने रेगिस्तान की कड़ी धूप में वीकएंड पर काम किया. हालांक‍ि उनके पास डिजाइन या इंजीनियरिंग में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं है. बावजूद इसके करण ने केवल स्क्रीनशॉट और गेम के 3D मॉडल का उपयोग करके बग्गी को रिवर्स-इंजीनियर किया.

करण ने बताया क‍ि मैं काम के बाद BGMI खेलता था ताकि आराम कर सकूं. खेल और मेहनत के बीच कहीं एक विचार ने जन्म लिया और मैं उसे छोड़ नहीं सका. यह बग्गी इस बात का प्रमाण है कि जब जुनून और उद्देश्य मिलते हैं, तो सबसे अप्रत्याशित सपने भी साकार हो सकते हैं.

करण ने इस बीजीएमआई बग्‍गी को ऑनलाइन शेयर क‍िया और इसके बाद उनके 220,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए. इनमें से 95% टियर 2, 3 और 4 शहरों से हैं. BGMI ने कर्गवाल को बग्‍गी तैयार करने में मदद की और ‘बियॉन्ड बैटलग्राउंड्स’ अभियान को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया ताकि पूरे भारत से ऐसी ही कहानियों को उजागर किया जा सके.

hometech

राजस्थान में एक रेलवे तकनीशियन ने अपने घर की छत पर बनाई’असली BGMI बग्गी’

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *