झाड़ियों में मिली नवजात को नाबालिग ने जन्मा: इंदौर में चींटियों के घावों से जूझ रही मासूम; बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को जेल – Khargone News

खरगोन के महेश्वर थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिले नवजात की मां नाबालिग है। उसके पिता ने गुजरात के राजकोट में उससे दुष्कर्म किया था। गर्भवती होने के बाद घर पर ही उसकी डिलीवरी कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह

.

मामला 4 अगस्त को सामने आया था, जब झाड़ियों में नवजात रोते मिला। शनिवार को एसपी धर्मराज मीणा ने इसका खुलासा करते बताया विवेचना में नवजात की नाबालिग मां का पता चला। उसने पूछताछ में पिता की ज्यादती की बात बताई।

बोली- राजकोट में पिता ने दुष्कर्म किया नाबालिग ने पुलिस को बताया 10 माह पहले मजदूरी करने वे राजकोट गुजरात गए थे। इस दौरान पिता ने दुष्कर्म किया था। जब वह गर्भवती हो गई तो इस महीने 3 अगस्त की रात में घर पर ही डिलीवरी कराई। इस दौरान नाबालिग बेहोश भी हुई थी। उसके बाद नवजात बालिका को खेत में जंगल में झाड़ियों में फेक दिया था।

जिसे गंभीर अवस्था में महेश्वर सिविल अस्पताल के बाद खरगोन रेफर किया गया। यहां नवजात गहन चिकित्सा इकाई में एक दिन चले इलाज चला। नवजात के चेहरे पर चीटियों के गंभीर घाव होने से डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर करने का निर्णय लिया।

छोड़कर भाग गया था पिता पिता ने ही नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका था और उसे इस हालत में छोड़कर चला गया था। तब पीड़ित किशोरी ने घर का अनाज बेचकर कुछ पैसे जुटाए। उसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार को फोन लगाकर घटनाक्रम बताया।

पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के कथन कोर्ट में कराकर उसे मर्जी अनुसार रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। आरोपी पिता, नवजात बालिका और नाबालिग पीड़िता के डीएनए जांच के लिए सेंपल कराए गए है।

​​​​​पुलिस ने बालिका के 183 के तहत कोर्ट में कथन कराए। उसके पिता पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल भेज दिया।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *