वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है ताकि यूजर्स का एक्सपीरिएंस और बेहतर हो सके. रिपोर्ट मिली है कि अब कंपनी एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसके जरिए यूजर्स Meta AI चैटबॉट से रियल-टाइम वॉइस चैट कर पाएंगे. ये फीचर फिलहाल WhatsApp Android बीटा वर्जन 2.25.21.21 पर उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में और भी बीटा टेस्टर्स को मिल सकता है.
नए फीचर का मकसद यूजर्स को Meta AI से वॉइस कमांड के जरिए इंटरैक्ट करने की सुविधा देना है. ये एक डेडिकेटेड इंटरफेस के साथ आता है, जो बिल्कुल फोन कॉल जैसा दिखता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक चैटबॉट विंडो में एक वेवफॉर्म आइकन होगा, जिसे टैप करने पर वॉइस चैट शुरू हो जाएगी. ये आइकन WhatsApp के Chats टैब से एक्सेस किया जा सकता है.
Calls टैब से भी शुरू कर सकेंगे वॉइस चैट
इंटरैक्शन को आसान बनाने के लिए WhatsApp ने ये फीचर Calls टैब में भी इंटिग्रेट किया है. यानी यूजर अगर कॉल्स टैब से Meta AI कॉन्टैक्ट पर टैप करते हैं, तो सेशन तुरंत शुरू हो जाएगा. इसके लिए किसी एक्स्ट्रा कन्फर्मेशन की जरूरत नहीं होगी. ये डिजाइन उन यूजर्स के लिए है जो हैंड्स-फ्री और फास्ट इंटरैक्शन चाहते हैं.
इंटरैक्शन को आसान बनाने के लिए WhatsApp ने ये फीचर Calls टैब में भी इंटिग्रेट किया है. यानी यूजर अगर कॉल्स टैब से Meta AI कॉन्टैक्ट पर टैप करते हैं, तो सेशन तुरंत शुरू हो जाएगा. इसके लिए किसी एक्स्ट्रा कन्फर्मेशन की जरूरत नहीं होगी. ये डिजाइन उन यूजर्स के लिए है जो हैंड्स-फ्री और फास्ट इंटरैक्शन चाहते हैं.
इस फीचर में एक कॉलैप्स आइकन भी दिया गया है, जिसके जरिए यूजर वॉइस सेशन को बैकग्राउंड में काम कर सकता है. ये तब काम आएगा जब आप किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हों. ये बिल्कुल आम WhatsApp कॉल की तरह काम करेगा.
Photo: WABetaInfo
यूजर अपनी प्राइवेसी और सेशन फ्लो पर पूरी तरह कंट्रोल रख सकेंगे. वह माइक्रोफोन को म्यूट कर सकता है, ‘X’ बटन से सेशन बंद कर सकता है या किसी भी समय टेक्स्ट चैट पर स्विच कर सकता है.
WhatsApp ने इस फीचर में प्राइवेसी को भी ध्यान में रखा है. एंड्रॉयड का सिस्टम-लेवल प्राइवेसी इंडिकेटर (स्टेटस बार में ग्रीन डॉट) यूजर को बताएगा कि माइक्रोफोन कब एक्टिव है, ताकि यूजर को ये पता रहे कि Meta AI कब सुन रहा है.
कब आएगा ये फीचर?
फिलहाल, WhatsApp ने इस फीचर की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. ये फीचर बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और अभी केवल लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी आ जाएगा.
.