एक लड़के ने खरीदी नई सिम, फिर आने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कॉल; जानिए क्या है माजरा

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने सिम खरीदी, फिर अचानक उसके पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े क्रिकेटर्स के फोन कॉल आने लगे. उसे विश्वास नहीं हुआ, लड़के ने सोचा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. हालांकि सही में वह कोहली और डिविलियर्स ही थे, ऐसा भी नहीं था कि ये क्रिकेटर्स गलत नंबर डायल कर रहे थे. बल्कि वो सही नंबर ही डायल कर रहे थे, जो आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार का था. ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

आप सोचिए कि आपको एक कॉल आए और सामने वाला शख्स बोले कि वह विराट कोहली बोल रहा है. आप भी शायद यकीन नहीं मानोगे, आप भी इसे फ्रॉड कॉल सोच सकते हो. ऐसा ही इस लड़के के साथ हुआ, वह खुद को एमएस धोनी बताने लगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मनीष ने 28 जून को एक नया सिम खरीदा. जो नंबर मनीष को अलॉट हुआ, वो पहले रजत पाटीदार का था. रजत की कप्तानी में आरसीबी ने इस बार आईपीएल का खिताब जीता था. कंपनी ने 90 दिनों तक सिम बंद होने के कारण ये नंबर मनीष को जारी कर दिया.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से फोन पर हुई बात!

रिपोर्ट के अनुसार सिम एक्टिवेट करने के बाद मनीष ने व्हाट्सप्प इनस्टॉल किया तो डीपी में रजत पाटीदार की फोटो थी. इसके बाद उनके पास कई कॉल आने लगे, कोई खुद को एबी डिविलियर्स तो कोई विराट कोहली बताने लगा. कभी अन्य क्रिकेटर्स के नाम से फोन आने लगे, इस पर मनीष को लगा कि उनके साथ कोई मजाक कर रहा है इसलिए वह खुद को एमएस धोनी बताने लगा.

रजत पाटीदार ने मांगी सिम

करीब 2 हफ़्तों तक मनीष के साथ ऐसा हुआ और फिर 15 जुलाई को फोन आया, उसने खुद को रजत पाटीदार बताया तो मनीष ने इसे भी मजाक समझा. कुछ देर बाद उनके घर पर पुलिस पहुंच गई, इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए लड़के ने सिम को वापस कर दिया जिसे बाद में क्रिकेटर के पास भेज दिया गया.

22 वर्षीय मनीष गरियाबंद जिले में एक छोटे से गांव में रहते हैं, अधिकतर युवाओं की तरफ वह भी विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. बेशक उनकी बात गलती से कोहली से हुई लेकिन वह इस घटना को जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *