समंदर में ‘शक्ति प्रदर्शन’! एक ओर अमेरिका की पनडुब्बियां, दूसरी तरफ भारत के जंगी जहाज

Last Updated:

Indian Navy News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की धमकियों के बाद दो पनडुब्बियों को अज्ञात जगह तैनात किया है. इसी बीच भारत ने पूर्वी एशिया में नेवी भेजी है. तीन युद्धपोत फिलीपींस पहुंचे हैं. यह चीन को…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने रूस की धमकियों के बाद 2 पनडुब्बी भेजी हैं
  • भारत ने पूर्वी एशिया में 3 युद्धपोत भेजे हैं
  • भारत और फिलीपींस इंडो-पैसिफिक में स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं
समंदर में इस समय बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस की धमकियों के बाद वह दो पनडुब्बियों को एक अज्ञात लोकेशन पर भेज रहे हैं. वहीं अब भारत ने भी पूर्वी एशिया में अपनी नेवी भेजी है. एक जहाज इस समय सिंगापुर के साथ युद्धाभ्यास में जुटा है. वहीं भारतीय नौसेना के तीन शक्तिशाली युद्धपोत फिलीपींस पहुंच चुके हैं. यह कदम सिर्फ दूर-दराज तक भारतीय नौसेना की मौजूदगी दिखाना नहीं है, बल्कि चीन को चेतावनी भी है. यह दुनिया को संकेत है कि चीन की आक्रामकता से निपटने के लिए भारत अपनी सीमाओं तक ही सीमित नहीं है.

यह सिर्फ सामान्य सैन्य दौरा नहीं, बल्कि दोस्त देशों को यह भरोसा देने की पहल है कि भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और सहयोग के लिए मजबूती से खड़ा है. भारत के तीन युद्धपोत फिलीपींस पहुंचे हैं. पहला है गाइडेड-मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS दिल्ली जो दुश्मन के जहाजों को पलक झपकते नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है. वहीं दूसरा एंटी-सबमरीन वॉरफेयर कॉर्वेट INS किलटन है जो पनडुब्बियों को खोजकर मार गिराने में माहिर है. वहीं तीसरा फ्लीट टैंकर INS शक्ति है जो लंबी समुद्री यात्रा में जरूरी ईंधन और सामान की सप्लाई करता है.

क्या बोला भारत?

इन जहाजों की अगुवाई ईस्टर्न फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल सुशील मेनन कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘भारत और फिलीपींस दोनों इंडो-पैसिफिक में स्थिरता और समुद्री सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस तरह की साझेदारी सहयोग और विश्वास को बढ़ाती है. वहीं दूसरी तरफ INS सतपुड़ा सिंगापुर में ‘सिम्बेक्स’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास के 32वें संस्करण में हिस्सा ले रहा है. यह भारतीय और सिंगापुर नौसेनाओं के बीच दशकों पुरानी दोस्ती का प्रतीक बन चुका है.

इस अभ्यास में दोनों देशों के नौसैनिक मिलकर समुद्र में युद्धाभ्यास करते हैं, जिसमें संचार के तरीके, संयुक्त ऑपरेशन और रणनीति का अभ्यास शामिल होता है. इसका मकसद है भविष्य में किसी भी संकट की स्थिति में दोनों सेनाएं एक साथ प्रभावी कार्रवाई कर सकें.

भारत आ रहे फिलिपींस के राष्ट्रपति

नेवल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस और भारत अगले सप्ताह दक्षिण चीन सागर में अपना पहला संयुक्त समुद्री अभ्यास करेंगे. भारत के युद्धपोत ऐसे समय में पहुंचे हैं जब फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं .

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

समंदर में बढ़ी हलचल, एक तरफ अमेरिका ने 2 पनडुब्बी भेजी, उधर भारत ने साउथ ईस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *