सागर के रानीपुरा गांव में दिनदहाड़े चोरी: सूने मकान से सोने-चांदी के गहने और ₹43 हजार नकद ले गए चोर, पुलिस ने जांच शुरू की – Sagar News

सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में शनिवार दोपहर अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर वहां से सोने-चांदी के गहनों और ₹43 हजार नकद की चोरी कर ली। महिला कुछ देर के लिए दूध लेने पड़ोस गई थी। लौटने पर घर के ताले टूटे मिले। पुल

.

पड़ोस में दूध लेने गई थी महिला, इसी दौरान हुई चोरी

पीड़िता गेंदारानी पति खूंबचंद्र साहू ने थाने में शिकायत दी कि वह बीड़ी बनाने का काम करती हैं। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह पड़ोसी नत्थी साहू के घर दूध लेने गई थीं। घर के दरवाजे बंद करके गई थीं। कुछ देर बाद लौटीं तो देखा कि सभी दरवाजे खुले थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था।

पलंग पेटी से सोना-चांदी और ₹43 हजार नकद गायब

महिला ने बताया कि घर में रखी पलंग पेटी का ताला टूटा था। उसमें रखी दो जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की करधोनी, 22 सोने के चपरा वाले गुरिया, एक सोने का छोटा पेंडिल और करीब ₹43,000 नकद चोरी हो गए हैं।

थाने में शिकायत दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी महिला ने अपने बेटों और पड़ोसियों को दी, फिर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबूत जुटाए हैं। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *