Last Updated:
Pimples Remove Tips: आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि घर पर आसानी से मिलने वाली 7 चीजें पिंपल्स से निजात दिला सकती हैं. ये 7 चीजें हैं- टी ट्री ऑयल, एलोवेरा जेल, नींबू, हल्दी, शहद…और पढ़ें
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के एक्सपर्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने लोकल 18 को बताया कि घर पर आसानी से मिलने वाली 7 चीजें पिंपल्स की समस्या से निजात दिला सकती हैं. एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल, नींबू का रस, हल्दी और शहद का मिश्रण, बर्फ से सिंकाई और ग्रीन टी पैक का इस्तेमाल कर आप चेहरे से पिंपल्स को खत्म कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल आपको सुबह के समय करना है. जिसके बाद आप एक-दो घंटे में चेहरा धो भी सकते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
उन्होंने इस्तेमाल के बारे में बताते हुए कहा कि एलोवेरा जेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को ठीक करने में मदद करते हैं. आप सुबह के समय इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं. इसे भी सुबह के समय चेहरे पर लगा सकते हैं. नींबू का रस त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है और इसमें जीवाणु रोधी गुण होते हैं, जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं. नींबू चेहरे पर लगाकर धो लें. हल्दी में सूजन रोधी गुण होते हैं और शहद में रोगाणु रोधी गुण होते हैं. इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स को कम करने और त्वचा को शांत करने में मदद मिलती है. चेहरे की बर्फ से सिंकाई करने से सूजन और लाली कम हो जाती है. वहीं ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. ग्रीन टी का सेवन आपको फायदा देगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.