बारिश के मौसम में गार्डनिंग ट्रिक
बारिश के सीजन में हर कोई चाहता है कि उसका गार्डन या बालकनी हरी-भरी दिखे, लेकिन हर बार नया गमला खरीदना पॉसिबल नहीं होता. ऐसे में घर में पड़ी प्लास्टिक बॉटल्स काम आती हैं. बॉटल को आधा काटकर उसमें कैप की जगह छेद कर दें और रेलिंग पर फिट कर दें. फिर इसमें मिट्टी डालकर मनी प्लांट या ऑफिस टाइम जैसे पौधे लगा सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका गार्डन खूबसूरत लगेगा, बल्कि पैसे भी बचेंगे.
कटिंग के बाद बॉटल का जो हिस्सा बचता है, उसे फेंकें नहीं. उसे आप पौधों को सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बस एक छोटा सा टेप लगाकर स्टेम को उस बॉटल के टुकड़े से सहारा दे दीजिए. इससे पौधे टूटते नहीं और बड़े आराम से खड़े रहते हैं.
हॉस्टल जाने वाले बच्चों के लिए ट्रिक्स
जब बच्चे हॉस्टल जाते हैं तो छोटी-छोटी चीजें भी बड़ी लगती हैं. जैसे पजामे या लोअर की नॉट खोलना या फिर थ्रेड बाहर निकल जाना. इन दोनों के लिए आप घर से पहले ही सिखा सकते हैं कि थ्रेड को दोबारा कैसे अंदर डालें और नॉट को कैसे सही से बांधें जिससे न तो ये खुले और न ही टाइट हों.
अलमीरा में बेल्ट्स अक्सर बिखर जाते हैं और बकल खराब हो जाता है. इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बेल्ट को उसके बकल के अंदर से डालिए, फिर पीछे की ओर मोड़कर उसी में लपेट दीजिए. इससे वो बिल्कुल सिक्योर रहेगा और बहुत कम जगह में आसानी से रखा जा सकेगा. इस ट्रिक को साड़ी वाले हैंगर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
बच्चों को और खुद को सिखाइए कि एक ही डस्टबिन में दोनों तरह का कचरा कैसे रखा जा सकता है. डस्टबिन के दोनों साइड बॉटल के ढक्कन चिपकाइए और उसमें दो पॉलीथीन बैग्स टांग दीजिए, एक सूखे कचरे के लिए और एक गीले के लिए. इससे दो डस्टबिन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर भी साफ रहेगा.
फैन की सफाई वाली असली और नकली ट्रिक
फैन साफ करने के लिए रील्स पर जो ट्रिक्स बताई जाती हैं, वो कई बार काम नहीं करतीं. पॉलिथीन लपेटकर चलाने से कुछ नहीं होता. सही तरीका है- पहले फैन को प्लग से निकालें, उसके पंखे अलग करें और फिर एक स्प्रे बोतल में सिरका, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाकर उसका स्प्रे करें. उसके बाद ब्रश से साफ करें और अच्छे से सुखाकर वापस लगाएं. इससे आपका फैन एकदम नया दिखेगा.
.