Last Updated:
Sagar Weather Update Today: मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया है, जिसमें सागर और छतरपुर जिलों में 4 अगस्त के बाद बारिश होगी. आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की संभावना है. जानें अपडेट…
मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक का नया अपडेट जारी किया है, जिसमें 4 अगस्त के बाद सागर छतरपुर जिलों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने के भी संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई दृश्यता कम होने की वजह से लोग लाइट जलाकर दो पहिया और चार पहिया वाहन चलते हुए नजर आए.

सागर केंद्र के मौसम विज्ञानी विवेक छलोत्रे ने बताया कि 30 साल के हिसाब से अगस्त में 14-से 16 इंच तक बारिश होने का अनुमान है. यानी औसत बारिश का 80 से हो 90 प्रतिशत कोटा इसी माह पूरा हो जाएगा, यदि बीच में एक-दो दिन भारी बारिश हो गई तो कोटा 100 प्रतिशत भी हो सकता है.

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, 56 साल पहले अगस्त सबसे ठंडा रहा था. 3 अगस्त 1969 में सबसे कम 14.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. वहीं 23 साल पहले अगस्त का महीना सबसे गर्म रहा था. 1 अगस्त 2002 को शहर का अधिकतम तापमान 37.6 दर्ज किया गया था.

इधर लगातार बदल रही मौसम का असर अब अस्पतालों में दिखाई दे रहा है. जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रोजाना 2000 से अधिक ओपीडी दर्ज की जा रही है. अचानक सर्दी जुकाम और वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग ने इस मौसम में सावधान रहने या अपील की है, जिसमें पानी को उबालकर पीने बार-बार हाथ धोने मुंह पर मास्क लगाने सर्दी जुकाम वाले लोगों से दूरी बनाए रखना की अपील की.

इधर दो-तीन दिन हल्की बारिश का अनुमान होने की वजह से कृषि विभाग ने भी किसानों को सलाह दी है कि वह अपने खेतों में खरपतवार्नशी कीटनाशी दबाव का छिड़काव कर सकते हैं.

लेकिन, दवा का छिड़काव करने से पहले भी मेघदूत मौसम ऐप का सहारा ले सकते हैं. ऐसे समय में दवा का छिड़काव करें जब मौसम खुला हुआ हो तो इस ऐप से पता कर सकते हैं कि कितने बजे से कितने बजे तक बारिश नहीं होगी यह हर 15 मिनट में अपडेट होता है.
.