Last Updated:
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में शादीशुदा महिलाओं के लिए खास बातें बताई गई हैं. उज्जैन के आचार्य ने उन खास तथ्यों को यहां साझा किया, जिसको करने से सुहागिनों को नुकसान हो सकता है..
हाइलाइट्स
- शादीशुदा महिलाएं सिंदूर किसी से साझा न करें
- मंगलसूत्र किसी और को न दें
- बिंदी माथे से उतारकर न दें
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, चाहे कोई कितना भी करीबी क्यों न हो, इन चीजों को देने से बचना चाहिए. यदि आप इन्हें किसी को देती हैं, तो यह मानिए कि आप अपनी किस्मत अपने हाथों से किसी और को दे रही हैं. इन चीजों को देने से विशेष रूप से गुरु ग्रह कमजोर हो जाते हैं, क्योंकि विवाह के कारक ग्रह गुरु ही होते हैं.
मंगलसूत्र: सुहागन स्त्री के सुहाग का दूसरा अहम हिस्सा मंगलसूत्र होता है. यह पति-पत्नी के मजबूत संबंध का प्रतीक भी होता है. कहा जाता है कि जैसे मंगलसूत्र की मोतियां एक-दूसरे को जोड़े रखती हैं, वैसे ही मंगलसूत्र पति-पत्नी को जीवन भर जोड़े रखने का काम करता है. इसे किसी भी हाल में दूसरे को नहीं देना चाहिए.
बिंदी: सुहाग की निशानी में बिंदी का भी अहम स्थान है. अगर किसी रिश्तेदार को बिंदी की जरूरत है तो नई बिंदी दे सकते हैं, लेकिन माथे पर लगी बिंदी को उतारकर भूलकर भी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आती है.
चूड़ियां: सुहागिन स्त्रियों के लिए चूड़ियां केवल साज-सज्जा की चीज नहीं होती हैं, बल्कि इसकी खनक पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाए रखती है. किसी भी हाल में आपको अपनी चूड़ियों को किसी और को नहीं देना चाहिए. इन्हें किसी और को देना, आपके शादीशुदा जीवन में हानि पहुंचा सकता है और प्रेम की ऊर्जा को स्थानांतरित कर सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.