1. क्या होती है सिंक से बदबू की असली वजह?
जब बर्तन धोने के बाद खाना बचा हुआ सिंक में चला जाता है, तो वो ड्रेन में फंसकर सड़ने लगता है. साथ ही, चिकनाई और तेल भी पाइप में जम जाता है. नमी और गंदगी मिलकर बैक्टीरिया को जन्म देती है, जिससे बदबू आने लगती है.
- 2. अब जानिए इसका देसी और असरदार इलाज
इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको चाहिए – - 2 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1/2 कप सफेद सिरका
- 1 कप गर्म पानी
- 1 नींबू का रस
- एक ब्रश या स्क्रबर
- ये सारी चीजें अक्सर हर घर में मिल ही जाती हैं.
3. स्टेप बाय स्टेप सिंक की सफाई कैसे करें
सबसे पहले सारे बर्तन हटाकर सिंक को साफ पानी से धो लें ताकि मोटा कचरा निकल जाए. अब सिंक के चारों तरफ और खासकर ड्रेन के आसपास बेकिंग सोडा छिड़कें. इसके बाद धीरे-धीरे सिरका डालें. जैसे ही सोडा और सिरका मिलेंगे, झाग बनने लगेगा.
बेकिंग सोडा और सिरका का केमिकल रिएक्शन गंदगी, बदबू और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है. ये झाग सिंक की जमी हुई चिकनाई को ढीला करता है और दुर्गंध को खत्म करता है.
5. अब बारी है नींबू की खुशबू की
जब झाग कुछ देर काम कर ले, तब उसमें नींबू का रस डालें और ब्रश से पूरे सिंक को अच्छे से रगड़ें. नींबू सिर्फ सफाई ही नहीं करता, उसकी ताज़ा खुशबू सिंक को फ्रेश बना देती है.
6. अब करें गर्म पानी से फिनिशिंग टच
रगड़ने के बाद ऊपर से 1 कप गर्म पानी डालें. इससे बचे हुए बैक्टीरिया भी बह जाएंगे और ड्रेन लाइन भी साफ हो जाएगी. गर्म पानी से सिंक को एकदम क्लीन फील मिलेगा.
हर हफ्ते एक बार यह घरेलू घोल जरूर अपनाएं. बर्तन लंबे समय तक सिंक में न छोड़ें. बचा हुआ खाना पहले डस्टबिन में डालें, फिर बर्तन धोएं. सिंक में कभी-कभी नमक डालना भी बदबू को रोकने में मदद करता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.