भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विषय कई हफ्तों से विवाद का कारण बना हुआ है. एक तरफ एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच को रद्द किए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है, लेकिन दूसरी ओर भारतीय दिग्गजों ने WCL 2025 में पाकिस्तान के साथ दोनों मैच खेलने से इनकार कर दिया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ WCL सेमीफाइनल मैच को बॉयकॉट करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई सारे भारतीय दिग्गज डांस करते दिख रहे हैं.
31 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाना था. मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था. भारत-पाक सेमीफाइनल मैच रद्द घोषित कर दिया गया, वहीं पाकिस्तान को सीधे फाइनल में एंट्री मिली क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में भारत से ऊपर रहा था.
भारतीय दिग्गजों ने किया नाच-गाना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्शन के सहारे पाकिस्तान का मजाक उड़ाने का भी प्रयास किया गया. दावा किया गया कि भारतीय टीम ने पाक टीम को फाइनल में जगह भीख में दी है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में फेमस ‘काला चश्मा’ गाना बज रहा था, जिसपर युवराज सिंह और हरभजन खूब थिरकते नजर आए. वहीं इरफान पठान हाथ में कॉफी का कप लिए डांस करते दिखे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बर्मिंघम से रिकॉर्ड किया गया.
WCL 2025 की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने लीग मैच में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. चूंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में खेलने से मना किया था, इसलिए पाक टीम को फाइनल में एंट्री मिली. अब 2 अगस्त को WCL का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी.
यह भी पढ़ें:
.