विक्रम विश्वविद्यालय की फार्मेसी अध्ययनशाला में काम करने वाले तीन विजिटिंग फैकल्टी जिनमें दो महिलाएं हैं, ने अध्ययनशाला के ही एक अतिथि विद्वान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इनका आरोप है कि अतिथि विद्वान उन्हें अश्लील इशारे और बातें करते हैं। देर रात मैसेज
.
फार्मेसी अध्ययनशाला में विजिटिंग फैकल्टी रोहित यादव के साथ दो महिला विजिटिंग फैकल्टी ने अध्ययनशाला के अतिथि विद्वान नरेंद्र मंदोरिया पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, डीजीपी, सांसद, मानव अधिकार आयोग, कुलगुरु, कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की है। शिकायत करने वाली विजिटिंग फैकल्टी में एक महिला शादीशुदा हैं और दूसरी अविवाहिता हैं। दोनों महिला विजिटिंग फैकल्टी का आरोप है कि अतिथि विद्वान नरेंद्र उन्हें बुरी नजर से देखते हैं। बातचीत करने का अनुचित दबाव बनाते हैं और बातचीत नहीं करने पर हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। अश्लील इशारें करते और अश्लील बातें कहते हैं।
एबीवीपी कार्यकर्ता माधवनगर थाने पहुंचे, कहा एफआरआई करें
मामले को लेकर एबीवीपी के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी के नेतृत्व में एबीवीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फार्मेसी डिपार्टमेंट और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन का घेराव कर दिया। नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने अतिथि विद्वान नरेंद्र मंदोरिया एवं गौरव जाटव पर कार्रवाई की मांग की। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अतिथि विद्वान और छात्र पर कार्रवाई की मांग करते हुए कुलगुरु एवं कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद अतिथि विद्वान नरेंद्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने माधवनगर थाने पर पहुंचकर भी प्रदर्शन किया। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि मामले में महिला अधिकारी द्वारा बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जांच पूरी होने तक अतिथि विद्वान को विभागीय व्यवस्था से किया पृथक
कुलसचिव डॉ. अनिलकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। समिति की अनुशंसा के आधार पर नरेंद्र मंदोरिया को विभागीय व्यवस्था से पृथक किया है। इसके अलावा जिस छात्र का नाम नरेंद्र के साथ आया है। उसके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।
.