कैंसर मरीजों के लिए राहत, नूरपुर सिविल अस्पताल में शुरू हुई कीमोथेरेपी सेवा

Last Updated:

कांगड़ा जिला के लोगों के लिए राहत की खबर है. अब कैंसर के इलाज के लिए दूर दराज के अस्पतालों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि नूरपुर सिविल अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे न स…और पढ़ें

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के निचले क्षेत्रों के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब उन्हें अपने इलाज के लिए शिमला स्थित IGMC, चंडीगढ़ के PGI या मेडिकल कॉलेज टांडा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नूरपुर सिविल अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे आसपास के क्षेत्रों जैसे ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा और भटियात विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को घर के पास ही इलाज उपलब्ध हो सकेगा.

इस सुविधा की शुरुआत को लेकर नूरपुर अस्पताल के एसएमओ डॉ. सतीश पॉल ने बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर सन्नी धीमान को कीमोथेरेपी और इससे जुड़ी आवश्यक तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इससे अब मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही कीमोथेरेपी दी जा सकेगी. डॉक्टर सन्नी ने बताया कि इस सुविधा के साथ मरीज सरकारी योजनाओं और आर्थिक सहायता की जानकारी भी अस्पताल से ले सकते हैं, जिससे उन्हें इलाज में राहत मिल सके.

अब तक कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज सफर करना पड़ता था, जिससे समय, पैसे और स्वास्थ्य तीनों पर असर पड़ता था, लेकिन इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. विशेषकर वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, अब आसानी से इलाज करा सकेंगे. बरसों से इस सुविधा की मांग की जा रही थी, जिसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए पूरा किया है.

यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

homelifestyle

कैंसर मरीजों के लिए राहत, नूरपुर सिविल अस्पताल में शुरू हुई कीमोथेरेपी सेवा

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *