175 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर बुरी तरह ढह गई इंग्लैंड की बैटिंग, सिराज-कृष्णा ने बरपाया कहर

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई है. मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 23 रनों की बढ़त हासिल की है, क्योंकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए, दोनों ने चार-चार विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया. दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा था. 92 रनों पर 0 विकेट के बाद इंग्लैंड ने सारे 10 विकेट 155 रनों के भीतर गंवा दिए.

भारतीय टीम ने 204/6 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया, दूसरे दिन टीम इंडिया सिर्फ 34 गेंद खेल पाई, जिनमें वो सिर्फ 20 रन बना पाई और बाकी चारों विकेट गंवा दिए. जवाब में इंग्लैंड को बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 12.5 ओवर में ही 92 रन बना डाले थे, लेकिन तभी डकेट 43 के स्कोर पर आउट हो गए. यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वहीं कुछ देर बाद ही जैक क्रॉली ने फिफ्टी पूरी की, जिनकी पारी 64 रनों पर समाप्त हुई.

कप्तानी ऑली पोप ने 22 रन बनाए, वहीं जो रूट अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. रूट को 29 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया. हैरी ब्रूक अंत तक क्रीज पर डटे रहे, जिन्होंने 53 रन की पारी खेली. उन्हें सिराज ने क्लीन बोल्ड किया. क्रिस वोक्स पारी में बैटिंग नहीं कर पाए, क्योंकि वो मैच से बाहर हो चुके हैं. ICC के सब्स्टीट्यूट नियम के तहत चोटिल खिलाड़ी की जगह सब्स्टीट्यूट प्लेयर सिर्फ फील्डिंग और विकेटकीपिंग कर सकता है, लेकिन गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं.

175 पर गिरे थे 3 विकेट

एक समय इंग्लैंड सिर्फ 3 विकेट खो कर 175 रन बना चुका था और टीम बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही थी. यहां से सिराज और कृष्णा ने गेंदबाजी में ऐसा कहर बरपाया कि अगले 72 रनों के भीतर इंग्लैंड ने बाकी 7 विकेट गंवा दिए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार और आकाशदीप ने एक विकेट लिया.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *